-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज को कॉपी करना या उनकी एक्टिंग की नकल उतारने की कोशिश तो बहुत से स्टार करते हैं, लेकिन एक बार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बिग बी के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि उनके होश ही उड़ गए थे। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आए अजय देवगन ने अपने इस प्रैंक मैसेज का खुलासा किया था।
-
अजय देवगन जितने गंभीर और कम बोलने वाले नजर आते हैं, वह कई बार उसके विपरीत काम कर डालते हैं। ये बात खुद अभिषेक बच्चन ने कपिल शर्मा शो में बताई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-love-story-big-b-disclosure-its-obvious-the-meeting-will-happen-with-actress/1737680/">‘जाहिर है हम मिलेंगे ही’- जब अमिताभ बच्चन ने रेखा संग अफेयर पर दिया था ये जवाब </a> )
-
अभिषेक ने इस दौरान बताया था कि सेट पर सबसे ज्यादा प्रैंक अजय करते हैं और उनके इस प्रैंक उनके उनके पिता अमिताभ बच्चन तक नहीं बच सके थे।
-
अजय ने बताया था कि एक बार उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये बिग बी के फोन नंबर से एक मैसेज उनके पब्लिसिस्ट को कर दिया। मैसेज में उन्हें सुबह 6 बजे घर पर बुलाया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-was-furious-after-seeing-amitabh-bachchan-as-a-woman-went-out-of-the-theater-in-anger/1755108/ ">अमिताभ बच्चन को ऐसे हालत में देखकर भड़क गई थीं जया बच्चन, गुस्से में निकल गई थीं थियेटर से बाहर </a> )
-
अजय ने बताया था कि हालांकि अब ये ऐप इंडिया में बैन है। अजय ने बताया था कि उस ऐप से कोई भी अपने मोबइल से ही किसी और के नंबर का मैसेज भेज सकता था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-told-what-is-the-secret-related-to-jaya-bachchan-in-kbc-save-wife-nickname-in-mobile/1753003/ ">अमिताभ बच्चन के मोबाइल में जानिए किस नाम सेव हैं जया बच्चन, बिग बी ने पत्नी से जुड़े खोले थे राज</a> )
-
अजय ने बताया कि उन्होंने अमिताभ के पब्लिसिस्ट को मैसेज भेज दिया था और जब वह सुबह छह बजे बिग बी के घर की घंटी बजाया तो वह उसे देखकर हैरान रह गए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/ "> प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर </a> )
-
इतनी सुबह उसे देखकर अमिताभ ने उससे कहा कि तुम इतनी जल्दी क्यों आए हो तो उसने उनके मैसेज को दिखाया। अमिताभ का माथा ठनक गया कि उन्होंने तो ये मैसेज किया नहीं फिर ये मैसेज कैसे गया।
-
अजय ने बताया था कि ये बात आई-गई हो गई थी, लेकिन एक बार केबीसी के मंच पर उन्होंने ये बात अमिताभ बच्चन को बता दी थी तो उनके होश ही उड़ गए थे।(All Photos: Social Media)