-
अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) अपनी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) के प्रमोशन के लिए सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ (Sa Re Ga Ma Pa) में पहुंचे थे। यहां जब होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अभिषेक से पूछा ऐश्वर्या राय सवाल पूछा था तो विशाल ने एक शूट का किस्सा बताया था।
-
विशाल ददलानी ने बताया कि एक बार जब वह अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ म्यूजिकल टूर पर गए थे।
-
विशाल ने बताया था कि एक दिन पूरी टीम ने अमिताभ बच्चन के साथ डिनर करने की इच्छा जाहिर की। जब हम सभी लोग मिस्टर बच्चन के साथ खाना खाने बैठे, तभी एक और टीम वहां डिनर के लिए आ गई।
-
विशाल का कहना था कि करीब 30 लोग थे और इन सारे लोगों को वेटर अकेले मैनेज नहीं कर पा रहा था तब ऐश ने सबको खाना सर्व करने की जिम्मेदारी ले ली।
-
विशाल ने बताया कि ऐश को ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। वहां न तो किसी को कोई फॉर्मैलिटी करने की जरूरत थी और न ही वहां कोई कैमरा थे कि वह पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हों। लेकिन ऐश्वर्या ने वह प्यार पाने के लिए किया। वह उन्हें सालों से जानते हैं और वह ऐसी ही हैं।’
-
विशाल ने बताया कि ऐश्वर्या ने करीब 30 लोगों को खाना परोसा था। ऐश्वर्या तभी खाना खाने बैठी थीं, लेकिन उन्होंने सबसे पहले सभी को खाना परोसा और फिर बाद में खुद खाया।
-
Photos: Social Media