-
फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी एक्ट्रेसेस अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन ज्यादातर इनकी बोल्डनेस फिल्मों में ही दिखती है। असल जिदंगी में कुछ ही एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो असल मायने में बोल्ड नजर आती हैं। यहां एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडस्ट्री में व्याप्त शोषण के खिलाफ टॉपलेस होकर सड़क पर बैठ गई थी। एक्ट्रेस श्री रेड्डी (Shri Reddy) के इस विरोध को बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ने सपोर्ट किया, लेकिन कुछ ने उन पर बैन लगा दिया था।
-
फिल्म ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच के मामले बढ़े हैं। इस कास्टिंग काउच की शिकार तमिल एक्ट्रेस श्री रेड्डी इतनी आहत हुई थीं कि उन्होंने इसके विरोध का अनोखा तरीका निकाला था।( ये भी पढ़ें : नफीसा अली पर जब लगा दिया गया था ससुराल में बैन)
-
साउथ की इस एक्ट्रेस श्री ने साल 2018 में अपने कपड़े उतार कर कास्टिंग काउच के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। विरोध के इस तरीके से नाराज होकर मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उनकी सदस्ता पर बैन लगा दिया।
-
श्री के इस कदम का बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा और लेकर राधिका आप्टे ने तो सपोर्ट किया लेकिन कई ने इसे एक्ट्रेस का पब्लिसिटी स्टंट बता दिया था। ( ये भी पढ़ें : शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस पर लगा था बैन)
-
तेलुगू अभिनेत्री श्री रेड्डी का आरोप था कि एक मशहूर फिल्म निर्माता के बेटे ने उन पर स्टूडियो में सेक्स करने के लिए दबाव बनाया था।इसकी शिकायत श्री ने फिल्म चैंबर से भी की थी।
-
श्री रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर भी कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए फिल्म चैंबर के ऑफिस के बाहर शोषण के विरोध में सड़क पर टॉपलेस होकर धरना दिया था। ( ये भी पढ़ें : टीवी इंडस्ट्री ने इस एक्टर पर लगाया था बैन)
-
मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने दूसरे कलाकारों को भी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने की अपील की थी ।(All Photos: Social Media)