-
Bollywood actor Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से भी जुड़े रहे हैं। कई बार उन्होंने मुंबई के बीच और स्कूलों में जाकर सफाई से लोगों को जोड़ने का भी प्रयास किया है। एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) के पति अमिताभ बच्चन को एक बार तब झटका लगा था जब वह कार से कही जा रहे थे और सामने वाली कार से एक महिला ने कूड़ा बाहर फेंक दिया था। यह देख अमिताभ ने बीच सड़क कार रोक कर उस महिला को सफाई की सीख दे डाली थी, लेकिन सीख देने के बाद महिला का एक जवाब सुनकर वह दंग रह गए थे। उन्होंने खुद ये किस्सा एक बार सुनाया है।
-
अमिताभ बच्चन ने टीवी शो द कपिल शर्मा शो में न केवल अपने साथ हुए कुछ घटनाओं का जिक्र किया बल्कि यह भी बताया था कि शूटिंग के समय कैसे यूनिट के साथ मिलकर वह मजाक करते थे।
-
अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा याद करते हुए बताया था कि फिल्म नसीब के सेट पर उन्होंने अपने को-स्टार डरा दिया था।
-
इसके लिए उन्होंने अपने जुनियर एक्टर की मदद ली थी। जुनियर एक्टर ने बेवड़ा बनकर को-स्टार का कई दिन तक पीछा किया था। बाद में जब को स्टार एकदम परेशान हो गए तब जाकर अमिताभ ने बताया था कि ये उनका मजाक था।
-
इसी तरह एक अन्य किस्सा बताया था कि वह एक बार कार से कहीं जा रहे थे और अचानक उनके सामने वाली कार से एक महिला ने प्लास्टिक का बॉटल कार से बाहर फेंक दिया था।
-
ये देखकर अमिताभ को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार रोककर उस बॉटल को उठाया और वह सामने वाली कार को रोकने के लिए उसका पीछा करने लगे थे।
-
कार के आगे जाकर अमिताभ ने अपनी कार लगा दी और महिला के कार के पास गए। महिला ने कार का शीशा नीचे किया तो अमिताभ ने हाथ जोड़कर उन्हें बहुत अच्छी नसीहत दी।
-
अमिताभ ने महिला को वो बॉटल देते हुए कहा कि आप इस बॉटल को अपने घर के कूड़े भी डाल सकती हैं। सड़क को इस तरह से गंदा न करें।
-
ये सुनकर महिला अमिताभ को दो मिनट तक देखती रही। अमिताभ ने बताया कि उसके बाद उस महिला ने कहा कि क्या वह उनको ऑटोग्राफ दे सकते हैं। यह सुनकर वह भौचक रह गए थे।
-
अमिताभ ने बताया कि वह इस जवाब को सुनकर समझ ही नहीं पाए कि क्या करें। (All Photos : Social Media)