-
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की गिनती एशिया के रिचेस्ट लोगों में होती है। हालांकि, मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) अपने भाई की तरह उतने सक्सेसफुल नहीं रहे हैं। दोनों भाईयों के बीच बिजनेस का बंटवारा भी हो चुकीा है, बावजूद इसके दोनों भाइयों में अच्छे संबंध हैं। मुकेश अंबानी ने संकट में हमेशा छोटे भाई अनिल अंबानी की मदद की है। भाईयां की पत्नियों यानी अंबानी परिवारक की बहुओं नीता अंबानी (Nita Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बीच बिजनेस बंटवारे के बाद कैसे संबंध रहे है, ये जानने को सभी उत्सुक रहते हैं। तो चलिए आपको आज कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएं जो अंबानी परिवार की देवरानी-जेठानी के बीच बेहतर संबंधों का सबूत हैं।
-
नीता अंबानी और टीना अंबानी दोनों ही अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। टीना जहां फिल्म इंडस्ट्री से रही हैं, वहीं नीता एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। बात दोनों की बॉन्डिंग की आती है तो पारिवारिक समारोहों और कई अवसरों पर दोनों बहुओं का साथ हमेशा नजर आता है।
-
नीता अंबानी और टीना अंबानी फैमिली में होने वाले सभी फंक्शन में साथ-साथ नजर आती हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/radhika-merchant-would-have-always-been-welcome-in-the-mukesh-ambani-family-strings-are-related-to-anant-ambani-younger-son-of-nita-ambani/1755464/"> अंबानी परिवार में इस खास महेमान का देखिए कैसे होता है स्वागत, अनंत अंबानी से जुड़े हैं तार </a> )
-
नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में अनंत के बचपन के किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि उनके बेटे के कारण उनका घर चिड़ियाघर जैसा हो गया था।
-
घर में पूजा हो या पारिवारिक वैवाहिक समारोह मुकेश और अनिल अंबानी की पत्नियां हमेशा ही एक-दूसरे की मदद के लिए खड़ी रहती हैं।
-
टीना अंबानी का अपने भतीजे-भतीजी से भी अच्छे संबंध है। आकाश अंबानी के साथ ही वह श्लोका मेहता के कभी करीब हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-wife-nita-ambani-the-mistress-of-immense-wealth-wore-the-same-clothes-for-several-days-during-the-ipl-auction/1755150/ "> बेशुमार दौलत के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने एक ही कपड़ा पहना था कई दिन, वजह जान होंगे हैरान </a> )
-
वहीं, ईशा अंबानी के साथ भी टीना की अच्छी बॉडिंग नजर आती है।
-
नीता भी भी अंबानी परिवार के बच्चों के साथ हैंगाउट करने और उनके साथ वक्त गुजारते हुए देखी जाती हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-nita-ambani-chartered-plane-is-royal-palace-see-the-glimpse-of-this-shahi-mahal-flying-in-the-air/1748699/"> नीता अंबानी का घर ही नहीं, चार्टर्ड प्लेन प्लेन भी शाही महल सा है, देखिए हवा में उड़ते इस पैलेस की झलक </a> )
-
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनिल अंबानी और टीना अंबानी साथ-साथ नजर आते हैं। इस तस्वीर से भी जहिर होता है कि दोनों भाइयों और जेठानी-देवरानी के बीच अच्छे रिलेशन हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-nita-ambani-daughter-isha-ambani-and-daughter-in-law-shloka-mehta-have-25-year-old-friendship-see-proof-of-bonding/1753874/ "> ईशा अंबानी और श्लोका मेहता में है 25 साल पुरानी दोस्ती, देखिए ननद-भाभी की बांडिंग का सबूत</a> )
-
अंबानी फैमिली में कोई बड़ा फंक्शन हो तो जेठानी नीता अंबानी और देवरानी टीना अंबानी को साथ में धमाल करते देखा जा सकता है। ईशा और आकाश अंबानी की शादी में दोनों ने साथ में डांस किया था। (All Photos: Social Media)