-
भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी प्यारी बहनों को तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। (Photo Source: Freepik)
-
अगर आप भी इस भाई दूज पर बहन को कोई खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां हैं 2025 के कुछ ट्रेंडिंग और बेस्ट भाई दूज गिफ्ट आइडियाज, जो हर बजट और रिश्ते की गहराई के हिसाब से परफेक्ट हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
चॉकलेट हैंपर
भाई दूज पर बहन को चॉकलेट गिफ्ट करना सबसे आसान और प्यारा विकल्प है। अगर आपकी बहन को मीठा पसंद है, तो उसे एक खूबसूरत चॉकलेट हैंपर बनवाकर दें। इसमें डार्क, मिल्क, नट्स, और फ्लेवर्ड चॉकलेट्स शामिल करें ताकि यह गिफ्ट और भी खास बन जाए। (Photo Source: Pexels) -
फूड हैंपर
बहन की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक फूड हैंपर तैयार करें। इसमें स्नैक्स, कुकीज, जूस, कॉफी, चिप्स और कुछ चॉकलेट्स भी जोड़ें। यह गिफ्ट न सिर्फ स्वाद से भरा होगा बल्कि आपकी बहन को यह भी महसूस होगा कि आपने उसके स्वाद और पसंद का ख्याल रखा है। (Photo Source: Unsplash) -
हेयर स्टाइलिंग ब्रश
हर लड़की अपने बालों को लेकर खास होती है। इस बार भाई दूज पर अपनी बहन को एक हेयर स्टाइलिंग ब्रश या हेयर ड्रायर ब्रश गिफ्ट करें। यह गिफ्ट न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि प्रैक्टिकल भी, जिसे वह रोज़ाना इस्तेमाल कर सकेगी। (Photo Source: Unsplash) -
आर्टिफिशियल ज्वेलरी
कम बजट में भी बहन के लिए कुछ यूनिक गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी एक बढ़िया विकल्प है। ईयरिंग्स, पेंडेंट, या बैंगल्स जैसे ज्वेलरी पीस गिफ्ट करें। यह सस्ता होने के साथ-साथ खूबसूरत और यादगार भी रहेगा। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2025: गाय के गोबर से ऐसे बनाएं भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन पर्वत, यहां देखें आसान आइडियाज) -
मेकअप प्रोडक्ट्स
अगर आपकी बहन को मेकअप पसंद है, तो उसे मेकअप किट, लिपस्टिक सेट या नेलपॉलिश कलेक्शन गिफ्ट करें। आजकल ऑनलाइन कई ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स बजट फ्रेंडली रेंज में उपलब्ध हैं। यह गिफ्ट बहन को बेहद पसंद आएगा। (Photo Source: Unsplash) -
हैंडबैग या क्लच
अपनी बहन के आउटफिट और स्टाइल के हिसाब से उसे एक ट्रेंडी हैंडबैग या क्लच गिफ्ट करें। यह न केवल उसकी रोजमर्रा की जरूरत पूरी करेगा बल्कि हर आउटिंग में आपके गिफ्ट की याद भी दिलाएगा। (Photo Source: Unsplash) -
स्किन केयर किट
हर लड़की चाहती है कि वह खुद का ख्याल रख सके। ऐसे में स्किन केयर किट गिफ्ट करना एक शानदार विचार है। इसमें फेसवॉश, सीरम, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन शामिल करें। यह एक प्रैक्टिकल और पर्सनल गिफ्ट रहेगा। (Photo Source: Pexels) -
एथनिक आउटफिट
त्योहारों के मौसम में बहन को एथनिक सूट सेट, कुर्ती, या स्टोल गिफ्ट करें। यह न केवल उपयोगी रहेगा बल्कि त्योहार की खुशियों में चार चांद भी लगाएगा। (Photo Source: Unsplash) -
हेल्थ गिफ्ट
अगर आपकी बहन हेल्थ कॉन्शस है, तो उसे फिटनेस बैंड, हर्बल टी सेट, या स्पा वाउचर गिफ्ट करें। यह गिफ्ट उसके स्वास्थ्य के प्रति आपके केयर को दर्शाएगा। (Photo Source: Unsplash) -
गिफ्ट कार्ड
अगर आपकी बहन की पसंद थोड़ी अलग है और उसे सरप्राइज करना मुश्किल है, तो उसे गिफ्ट कार्ड दें। चाहे वह मेकअप ब्रांड का हो, फैशन स्टोर का या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का — इससे वह अपनी पसंद का सामान खुद खरीद सकेगी। आजकल डिजिटल गिफ्ट कार्ड्स भी काफी पॉपुलर हैं। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: Easy Mehndi Design 2025: धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर लगाने जा रही हैं मेहंदी, यहां से लें डिजाइन आइडियाज)