-

हिंदू धर्म में पूजा के दौरान दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार दीपक जलाए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। यदि आप घर में रोज सुबह-शाम दीपक जलाते हैं और पूजा करते हैं तो कुछ दिनों के बाद जली हुई बातियों का ढेर लग जाता है।
-
ऐसे में कई लोग जली हुई बातियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दीपक जलाने के बाद जली हुई बाती को कूड़ेदान या सड़कों के किनारे नहीं फेंकना चाहिए। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना अशुभ होता है।
-
बल्कि, जली हुई बत्ती को न फेंककर आप कुछ खास उपाय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़े कुछ उपाय, जो आपके जीवन में चमत्कार कर सकती हैं और सफलता और समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं।
-
पूजा समाप्त हो जाने के बाद भी जली हुई बातियों में बहुत सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, जिसका बेहतर इस्तेमाल आप अपने सौभाग्य-समृद्धि में वृद्धि और सफलता के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप घर की पूजा में जली हुई बातियों को 10 दिन तक जमा कर लें।
-
10 दिनों तक इकट्ठा करने के बाद 11वें दिन एक दीपक में कपूर के साथ चार लौंग मिलाकर इन बाती को जलाएं। इससे निकलने वाला धुआं पूरे घर को दिखाना चाहिए। इससे घर की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी।
-
इसके बाद घर की बालकनी या छत पर सभी बातियों को जलाकर राख बना लें और अगले दिन उसकी थोड़ी सी राख को एक डिब्बी में रख लें। जब भी कोई जरूरी काम से या फिर परीक्षा देने जाए तब उसका टीका लगाएं।
-
इस राख का इस्तेमाल आप बच्चों को नजर लगने से बचाने के लिए भी कर सकते हैं। बच्चों की नजर उतारने के लिए थोड़ी सी राख शरीर के सामने से सात बार उतारकर पेड़ों की जड़ में में डाल दें। अगर राख ज्यादा मात्रा में है तो उसे किसी भी पेड़ की जड़ों में डालने से भी शुभ होता है। वहीं पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: अनंत की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी घटने की बजाय बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति, जानिए कहां पहुंची उनकी नेटवर्थ)