-
एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रव्रती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों स्विमिंग पूल में आग लगा रही हैं। उनकी हॉटनेस को देखकर उनके फैंस ने उन्हें ब्यूटी क्वीन कहना शुरू कर दिया है। पूल में चिल करते हुए मदालसा ने कई तस्वीरे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। मदालसा शर्मा ने स्वमिंग करते हुए और पूल के किनारे कई फोटो शूट कराएं हैं। उनकी खूबसूरती उनके हॉट फिगर को और बोल्ड बना रही हैं। चलिए उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरे देखें।
-
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इन दिनों सिंगापुर में हैं और वहां पूल में समर को एंज्वॉय कर रही हैं।
-
मदालसा शर्मा टीवी एक्ट्रेस भी हैं। ‘अनुपमा’ सीरियल में अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बना चुकी है।
-
मदालसा अकसर अपने स्टाइल को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर ही अपने बोल्ड पिक्चर पोस्ट करती हैं।
-
गर्मी में उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी हैं। यूजर्स उनके इन तस्वीरों को देख बोल उठे हैं, तुमसा नहीं देखा। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shahnaz-gill-looked-stunning-in-a-casual-dress-and-a-new-haircut/1686345/">शहनाज गिल ने चेंज कर लिया अपना लुक, कैजुअल ड्रेस और हेयकट में नजर आ रहीं बिंदास</a>
-
मदालसा कमाल की डांसर भी हैं। मदालसा अपनी मां शीला शर्मा (Sheela Sharma) के साथ डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
-
इस तस्वीर में मदालसा बीच किनारे बैठी हैं और वाइट कलर की ड्रेस में कातिलाना पोज दे रही हैं।
-
प्रफेशनल करियर की बात करें तो मदालसा ने 2009 में साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी।
-
साउथ में उन्होंने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया।
-
बता दें कि मदालसा का अपने ससुर मिथुन चक्रवर्ती से भी बहुत मधुर संबंध है।
-
वह कुछेक बॉलिवुड फिल्मों में भी नजर आईं, पर पहचान नहीं मिली। तब साल 2020 में 'अनुपमां' के जरिए मदालसा शर्मा ने टीवी की दुनिया में कदम रखे और छा गईं। (Photo/Instagram: madalsasharma)