-
कॉफी विद करण के 7वें सीजन (Koffee With Karan 7) के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) गेस्ट के तौर पर पहुंचे हैं। इस शो की एक क्लिपिंग काफी वायरल हो रही है जिसमें करण जौहर (Karan Johar) सारा से पूछते नजर आ रहे हैं कि वह किसे डेट करना चाहती हैं। पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) जवाब देने से मना करती हैं लेकिन फिर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम लेती हैं। (Photo: Sara Ali Khan Instagram)
-
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद सारा के फैंस इसे पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। (Photo: Sara Ali Khan Instagram)
-
अब सारा अली खान की इस वीडियो पर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का रिएक्शन आया है और फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram)
-
विजय देवरकोंडा ने सारा की इस वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से आप देवरकोंडा कहा, वह मुझे काफी पसंद आया। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram) (यह भी पढ़ें: जिनसे थी दुश्मनी उन्हीं की बेटी पर आया सौरव गांगुली का दिल, बैडमिंटन के बहाने करते थे मुलाकात)
-
विजय ने कहा कि इसके लिए सारा को बहुत सारा प्यार। सारा के कहने की अदा बेहद क्यूट थी। (Photo: Vijay Deverakonda Instagram)
-
कॉफी विद करण के पहले के सीजन में भी सारा अली खान से करण ने यही पूछा था कि उनके क्रश कौन हैं। (Photo: Sara Ali Khan Instagram) (यह भी पढ़ें: किसी की शादी को हुए 5 तो किसी को 10 साल, अभी तक पेरेंट्स नहीं बने हैं ये स्टार्स)
-
तब सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन का नाम लिया था और उसके बाद दोनों फिल्म लव आज कल में भी नजर आए थे।
