-
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता श्याम कौशल (Sham Kaushal) बॉलिवुड के मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर हैं और कई अवॉर्ड जीत चुके हैं। श्याम कौशल अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के ससुर भी बन चुके हैं। कैट-विकी की मेहंदी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने ससुर के साथ डांस करती नजर आई है, लेकिन कभी एक फाइट सीन को लेकर वह अपने ससुर से भिड़ गई थीं।
-
कैटरीना डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म ‘फैंटम’ कर रही थीं और इसके फाइट डायरेक्टर उनके ससुर यानी श्याम कौशल थे। इसे भी पढ़ें- कैटरीना कैफ-विकी कौशल ही नहीं, इन स्टार्स की नजदीकियों का खुलासा भी उनके करीबियों ने था किया
-
इस फिल्म के दौरान हालांकि उनकी शादी नहीं हुई थी और न ही विकी कौशल के वो प्यार में थीं।
-
‘फैंटम’ (Phantom) में कैटरीना कैफ और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में थे। साल 2015 में आई इस फिल्म में श्याम कौशल ऐक्शन डायरेक्टर थे। इसे भी पढ़ें- कैटरीना कैफ की हैं ये 7 हमशक्ल, कोई है स्किन स्पेशलिस्ट तो कोई रह चुका टिक-टॉकर
-
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि एक ऐक्शन सीन में वह और सैफ अली खान जीप में जा रहे होते हैं, तो सीरिया की आर्मी उन पर अटैक कर देती है। इसे भी पढ़ें-विकी कौशल-कटरीना कैफ की देंखें हल्दी रस्म की फोटोज, मस्ती में लबरेज़ था कपल
-
सैफ और ड्राइवर को मशीन गन से मुकाबला करना था, जबकि कटरीना को गाड़ी में छिपना था। इस सीन से कैटरीना को दिक्कत थी। उनका कहना था कि उनका किरदार एक पूर्व रॉ एजेंट का था, ऐसे में उन्होंने श्याम कौशल से सवाल किया कि एजेंट होते हुए भी वह क्यों मशीन गन नहीं चला सकतीं?
-
कैटरीना ने कबीर खान से भी अपना विरोध दर्ज कराया। तब कबीर खान ने श्याम कौशल और पूरी टीम से कहा कि कैटरीना को गन चलाने का मौका दिया जाना चाहिए। उन्हें उस ऐक्शन सीक्वेंस का हिस्सा बनाना चाहिए।
-
कैटरीना फिलहाल विकी संग अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं।
-
मेहंदी तस्वीरों में कैटरीना, विकी ही नहीं अपने ससुर संग भी मस्ती में डांस करती नजर आई हैं।
-
श्याम कौशल और कैटरीना की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
-
Photos: Social Media