-
प्री-वेडिंग की इन तस्वीरों में हल्दी से रंगे हुए कैटरीना और विक्की मस्ती करते नजर आए थे।
-
कैटरीना की हल्दी में ही उनकी मेहंदी भी नजर आई थी।
-
हल्दी रस्म में कैटरीना ने व्हाइट लहंगे पर पिंक दुप्पटा पहना था। कैटरीना को पहली हल्दी सासू मां ने लगाई थी।
-
कैटरीना और विक्की ने एक दूसरे को खूब हल्दी लगाई थी।
-
बता दें की कैटरीना और विक्की की शादी में फोन ले जाने पर प्रतिबंध था और यही कारण है कि कपल जब फोटो शेयर कर रहा,तभी फोटोज वायरल हो रही हैं।
-
गाल से हल्दी की शुरुआत होतेे-होते स्टार्स के पूरा हल्दी में ही रंग दिया गया था।
-
हल्दी के बाद विक्की कौशल काला चश्मा पहनकर राजशाही स्नान करते नजर आए थे।
-
हल्दी के दैरान कैट और विक्की ने एक जैसा दुपट्टा पहना था और गुलाब की पंखुड़ियां उन पर बरसती रही थीं। Photos: Social Media
