-
आजकल बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण शरीर में कई तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। इसी में से एक है यूरिक एसिड की समस्या, जो गलत खान-पान की वजह से बढ़ती है। यूरिक एसिड एक प्रकार का कचरा है जो शरीर में प्यूरिन के टूटने से बनता है।
-
सामान्य रूप से यूरिक एसिड किडनी के माध्यम से पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकलता है। लेकिन शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण जोड़ों में तेज दर्द की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
-
इसके साथ ही ब्लड में यूरिक एसिड बढ़ने से अर्थराइटिस और गाउट जैसी कई बीमारियां भी हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने के कारण चेहरे पर भी कई लक्षण दिखते हैं। अगर आप इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करेंगे तो गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
-
सूजन
यूरिक एसिड के स्तर में वृद्धि से शरीर में सूजन हो सकती है, जो विशेष रूप से चेहरे पर दिखाई दे सकती है। इसकी वजह से आंखों और चेहरे के आसपास की स्किन सूजी हुई दिख सकती है। -
त्वचा पर लालिमा
शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से चेहरे की स्किन लाल नजर आ सकती है। इसके साथ ही त्वचा समस्याएं भी देखी जा सकती हैं, जैसे कि स्किन की असामान्यता और धब्बे। -
त्वचा में जलन
शरीर में यूरिक एसिड के अत्यधिक उत्पादन से चेहरे की त्वचा पर जलन या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। -
मुंहासे या फोड़े
हाई यूरिक एसिड के कारण चेहरे की स्किन पर दाने या छोटे-छोटे फोड़े हो सकते हैं, जिससे चेहरा अस्वस्थ दिखने लगता है।
(Photos Source: Pexels and Freepik)
(यह भी पढ़ें: 47 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रही हैं ‘अंगूरी भाभी’, जानें किससे करने वाली हैं शादी?)
