-
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pande), मदालसा शर्मा (Madalsa Shrama) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ का हिस्सा बनते-बनते उर्फी जावेद रह गईं। सीरियल का हिस्सा न बनने की वजह उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस को कारण बताया है।
-
ईटाइम्स से बातचीत में उर्फी ने बताया था कि उन्हें सीरियल अनुपमा का हिस्सा बनना था, लेकिन उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और शो में समर की भूमिका निभा रहे पारस कलनावत की वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन पाईं।
-
उर्फी का कहना था कि जब भी उनके साथ काम करने की संभावना होती थी तो पारस क्रिएटिव टीम से बात करते थे और उन्हें शो से हटा देते थे। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम दोनों एक साथ शो में कम करने वाले थे।
-
एक्ट्रेस का कहना था कि पारस ने क्रिएटिव डायरेक्टर और टीम से उन्हें शो में नहीं लेने के लिए रिक्वेस्ट की थी। जब भी शो में उनके होने की थोड़ी सी भी संभावना होती थी। वो टीम से उन्हें कास्ट नहीं करने के लिए कहते थे।
-
उर्फी का कहना था कि जाहिर है, उनकी गर्लफ्रेंड या एक्स-गर्लफ्रेंड को यह पसंद नहीं आएगा।
-
उर्फी ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि पारस पोजेसिव था। उनका कहना था कि पारास को डेट करने के एक महीने के भीतर ही अलग हो जाना चाहती थी।
-
उर्फी ने पारस को एक ‘बच्चा’ बताया और कहा कि वह उन्हें ज्यादा नहीं झेल सकती थीं। इसलिए उर्फी ने अलग होना का फैसला किया था।
-
उर्फी जावेद बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में दिखाई दी थीं। इसी शो से उन्हें फैंस के बीच अलग पहचान मिली थी। Photos: Social Media