-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूर्व सीमए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कार्यकाल में यूपी की खराब और खस्ता हुई हालत पर खूब ताने कसे थे। एक इंटरव्यू में योगी ने कहा था कि समाजवादियों ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भी बिगाड़ रखी थी। विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। वहीं अखिलेश यादव के हिंदुत्व पर सवाल उठाने पर भी नाराजगी जताई थी। योगी ने कहा था कि हिंदू को ये लोग संप्रदायिकता से जोड़ते हैं। योगी ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पुत्र और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर आइए जाने, क्या-क्या आरोप मढ़े थे।
-
योगी आदित्यनाथ टीवी शो आपकी अदालत में यूपी के हाल और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, यहां कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-taunted-narendra-modi-and-yogi-adityanath-on-bjp-anti-romeo-squad/1737096/ "> यहां तो रोमियो पकड़ रहे, ये क्या समझेंगे फिल्मी गाने’-अखिलेश यादव ने योगी-मोदी की उड़ाई थी खिल्ली </a> )
-
योगी ने कहा कि अखिलेश यादव हिंदुत्व विरोधी हैं और वह हिंदू को संप्रदायिकता से जोड़ते हैं।
-
योगी ने अखिलेश यादव के लिए कहा था, कि ये लोग घर में छुपकर हनुमान चालिसा पढ़ते हैं, लेकिन बाहर आते ही दिखाने के लिए टोपी पहन लेते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-had-told-pm-narendra-modi-give-money-for-cow/1736027/ "> नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा था-भैंस-बकरी से रिश्ता नहीं, तो गाय के लिए पैसा दे दो </a> )
-
योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी में कोई विकास का काम नहीं किया, जिस काम में आधे पैसे लगते उसमें तीनगुने से ज्यादा पैसे लगाए गए।
-
योगी ने कहा था कि अखिलेश ने यूपी के केवल चार जिलों को बिजली दी, बाकी 71 जिलों के साथ उन्होंने सौतेला व्यवहार किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-ramgopal-yadav-relationship-when-dimple-yadav-father-in-law-crying-furiously-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-consoled-him/1738667/ "> जब पत्नी के लिए फूट-फूट कर रो पड़े थे रामगोपाल, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी और अखिलेश यादव की सौतेली मां ने पोछे थे आंसू </a> )
-
अफसरशाही खत्म कर अब बीजेपी अखिलेश यादव के अधूरे और अधोमानक वाले कार्य सही तरीके से पूरा कर रही है। (All Photos: PTI)
