-

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के दौरान पीड़ितों की मदद करने के लिए तमाम नामचीन लोग आगे आए हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ आम लोग भी इन दिनों हालातों से जूझ रहे लोगों को सहायता दे रहे हैं। कनाडा में कोरोना वायरस के मद्देनजर खाद्य और स्वस्छता उत्पादों की भारी मांग की आपूर्ति के लिये एक गैर सरकारी सिख संगठन ने आपात 'फूड बैंक' खोला है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। ऐसे हालातों में सिख कों गैर सरकारी संगठन यूनाइटेड सिख ने लोगों की सहायता के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध गैर लाभकारी एवं गैर सरकारी संगठन 'यूनाइटेड सिख्स' ने कहा कि फूड बैंक का उद्देश्य वंचित और कमजोर समूहों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की मदद करना है। बता दें कि यूनाइडेट सिख्स की ओर से सभी सामान की आपूर्ति मुफ्त है। लॉकडाउन के दिनों में ये लोग उन लोगों न सिर्फ कोरोना पीड़ितों के लिए बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की भी मदद कर रहे हैं। तमाम लोग न सिर्फ इनकी तारीफें कर रहे हैं बल्कि इनसे प्रेरित होकर अपना भी योगदान कर रहे हैं। (All Photos- twitter)
-
तमाम जगहों पर सिख संगठन से जुड़े लोग पीड़ितों को लंच बॉक्स में गर्मागर्म भोजन और डिनर की व्यवस्था कर रहे हैं।
-
इस संगठन के लोग पीड़ितों को अस्पतालों में जरूरत का समान, मास्क, सेनेटाइजर और दवाएं भी फ्री में वितरित कर रहे हैं।
यूनाइटेड सिख संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीप सिंह ने कहा, "जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उन्हें फिलहाल संगठन को दान देने पर विचार करना चाहिए ताकि इस निशुल्क आपात फूड बैंक का फायदा हर उस व्यक्ति को मिल सके, जिसे इसकी आवश्यकता है।" -
यह एनजीओ हर रोज हजारों को फ्री में खाना खिला रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने भी लोगों की मदद के लिए दरियादिली दिखाई है। कमेटी की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारे में निगरानी केंद्र बना सकते हैं और यहां पर कोरोना प्रभावित लोगों को लाया जा सकता है।