-
BJP leader Smriti Irani property: अमेठी सांसद और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के गढ़ में अपना सिक्का जमाया था। केंद्रिय मंत्री बनी स्मृति ईरानी से पहले राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी हुआ करता था, लेकिन 2019 में राहुल गांधी ने केरल के वायनाड और अमेठी दोनों ही जगहों से चुनाव लड़ा था। बात अगर संपत्ति की करें तो 2019 में स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग को पेश किए हलफनामें में बताया था कि 2014 की तुलना में उनकी सपंत्ति में पांच गुना का इजाफा हुआ था। तो चलिए जानें कि भाजपा नेत्री के पास कितनी संपत्ति है और उनकी आय का जरिया क्या है। बता दें कि इसमें स्मृति के पति की संपत्ति शामिल नहीं है। हालांकि, उनके पति के पास भी 1. 69 करोड़ रुपये की चल और 2.97 करोड़ की अचल संपत्ति है।
-
2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार स्मृति के पास 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है। स्मृति के पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। ( सोनिया गांधी की 15 साल में 12 गुना बढ़ गई संपत्ति, जानें क्या है कांग्रेस अंध्यक्ष की कमाई का जरिया )
-
भाजपा नेत्री स्मृति के पास 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ का मकान शामिल है।
-
हलफनामे के अनुसार 31 मार्च 2019 तक स्मृति के पास 6 लाख 24 हजार रुपए नकद और बैंक खाते में 89 लाख से ज्यादा की रकम जमा थी।(‘मैडम ये सदन है, सास बहू का सीरियल नहीं’, स्मृति ईरानी और भगवंत मान के बीच जब संसद में चले थे खूब तीखे बोल )
-
स्मृति के पास राष्ट्रीय बचत योजना और डाक विभाग की योजना में 18 लाख रुपयों से ज्यादा की रकम जमा है, जबकि 1.05 लाख रुपये के अन्य निवेश हैं।
-
स्मृति के पास 13.14 लाख रुपये मूल्य की गाडियां और 21 लाख रुपये मूल्य के गहने भी हैं। उनके खिलाफ कोई न तो केस है न उन्होंने कोई लोन लिया है।(स्मृति ईरानी और डिंपल यादव के बीच इस बात पर हो गई थी बहस, महिला नेत्रियों ने खूब निकाली थी भड़ास )
-
स्मृति ईरानी को सांसद भत्ता मिलता है और इसके अलावा वह अपने निवेश के जरिये कमाई करती हैं। अचल संपत्तियों के बढ़ने वाले दामों से उनकी आय बढ़ती है। (All Photos: PTI)
