-

Hrithik Roshan, Suzanne Khan, Arbaaz Khan, Malaika Arora, Boney Kapoor, Mona Kapoor, Farhan Akhtar, Adhuna, Aamir Khan, Reena Dutt, Saif Ali Khan, Amrita Singh : तलाक एक पति-पत्नी के लिए ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों के लिए भी बहुत कष्टकारी होता है। बॉलीवुड में तलाक बहुत कॉमन बात है, लेकिन कई बार सितारों के बीच हुए तलाक का असर उनके बच्चों पर बेहद खराब देखने को मिला है। हालांकि, कुछ सितारों के बच्चों ने तलाक को बहुत सहजता से स्वीकार भी किया है। यहां आपको कुछ ऐसे ही सलेब्स के बच्चों से मिलवा रहे हैं, जिनकी जिंदगी उनके पेरेंट्स के तलाक से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाई थी। किसका रिएक्शन कैसा था आइए जानें।
-
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कुकिंग शो ‘स्टार वर्सेज फूड’ (Star vs Food) में अपने खाने की लत के बारे में बताया था कि क्यों उनका वेट पेरेंट्स के तलाक के बाद उनका वजन 150 किलो तक पहुंच गया था। अर्जुन ने बताया था कि गम भुलाने के लिए ज्यादा खाने लगे थे। बता दें कि 1996 में अर्जुन के मम्मी-पापा (Bony Kapoor Divorce) का तलाक हो गया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-second-wife-to-ravi-kishan-better-half-know-about-real-life-parteners-of-bhojpuri-actors/1709297/"> कोई मानता है अपना नसीब तो कोई छूता है पैर, जानिए क्या करती हैं इन भोजपुरी एक्टर्स की पत्नियां </a> )
-
अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) से शादी रचाने के लिए अपनी पहली पत्नी मोना (अर्जुन कपूर की मां) से तलाक ले लिया था। अर्जुन ने बताया था कि उन्हें इमोशनल शॉक लगा था और इस कारण वह खाना एन्जॉय करना शुरू कर दिए थे। अर्जुन ने बताया था कि वह एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए जहां उन्हें अस्थमा हो गया था, शरीर में इंजरी हो गई और 16 साल में वेट 150 किलो तक पहुंच गया था। 10 सेकंड भी नहीं दौड़ पाते थे।
-
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान: 18 साल की शादी के बाद जब इस एक्स-कपल ने तलाक लिया तो यह खबर सुन हर कोई हैरान रह गया। मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे बेटे अरहान के लिए तलाक की बात सुनना मुश्किल था। हालांकि जब उसने देखा कि मैं अलग होने पर ज्यादा मुसकुराती हूं तो वही भी खुश रहने लगा। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-how-much-money-a-background-dancer-makes-in-bollywood-songs-in-a-month/1708508/ "> बॉलीवुड बैकग्राउंड डांसर की कमाई सुनकर रह जाएंगे दंग, ये कोई 'एक्स्ट्रा' नहीं होते हैं प्रोफ़ेशनल </a> )
-
फरहान अख्तर और अधुना ने शादी के 17 साल बाद एक दूसरे से तलाक लिया था। फरहान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपनी दोनों बेटियों को तलाक की ये खबर देना बहुत मुश्किल था। बच्चे चीजें देख स्थिति को जल्दी भांप लेते हैं। वे बहुत समझदार होते हैं। इसलिए आपको उन्हें सबकुछ ईमानदारी से बता देना चाहिए। हालांकि उनकी बेटियां इस तलाक से बहुत हर्ट थीं।
-
ऋतिक रौशन और सुजैन खान का तलाक भी उनके बच्चों पर भारी थी। ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद बच्चों से अलग होना किसी को भी नहीं रास आया था। बच्चे भी दुखी थे और ऋतिक-सुजैन भी। लेकिन उनके पोते हर रविवार उनके साथ खान खाने आते हैं। बच्चों की अच्छी परवरिश की खातिर तलाक के बाद भी रितिक सुजैन अच्छे दोस्त की तरह बॉन्डिंग शेयर करते हैं। ऐसे में बच्चों ने भी इनसे एक दूसरे का मान सम्मान करना सीखा है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-was-also-fan-of-his-bhopali-fan-the-relationship-between-the-two-was-very-special/1708260/ "> अपने अनोखे ‘भोपाली दीवाने’ के फैन राजेश खन्ना भी थे, बेहद अलग और खास था दोनों के बीच रिश्ता </a> )
-
सैफ अली खान और अमृता सिंह: सैफ ने उम्र में बड़ी अमृता से शादी रचाई थी। इस शादी से उन्हें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान नाम के दो बच्चे हुए। इस एक्स कपल का तलाक बहुत ही कड़वा था। हालांकि इनका तलाक लेना एक सही डीसीजन था। इस बात को खुद सारा ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकार किया लेकिन शुरुआत में सारा को भी डिवोर्स के कारण इमोशनल हर्ट हुआ था। वह भी खाने की ओर झुक पड़ी थीं।
-
आमिर खान और रीना दत्त: इन दोनों का जब तलाक हुआ तो बहुत शांति से हुआ। इसमें किसी तरह की कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई। वहीं तलाक के बाद भी दोनों ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि बच्चों पर इसका कोई नेगेटिव असर न हो, लेकिन ईरा कई बार यह खुल कर बता चुकी है कि वह कई कारणों से डिप्रेशन का शिकार हैं।(All Photos: Social Media)