-
सर्दी का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है, और साइनस उनमें से एक है। यह समस्या न केवल सांस लेने में दिक्कत करती है, बल्कि व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान भी कर सकती है। हाल ही में भारत के चर्चित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को तिहाड़ जेल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Photo Source: Express Archive)
-
बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस की समस्या है और इसके चलते उसे ऑपरेशन कराना पड़ेगा। इस समय उसकी हालत स्थिर है, लेकिन ऑपरेशन की आवश्यकता है। डॉक्टरों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद उसे फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा। (Photo Source: Freepik)
-
साइनस क्या है?
साइनस की समस्या न केवल असहज होती है, बल्कि यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकती है। साइनसाइटिस एक संक्रमण है, जो नाक की झिल्लियों में सूजन के कारण होता है। इसके कारण नाक में बंदपन, सिर में तेज दर्द, नाक से पानी गिरना और सांस लेने में समस्या होती है। (Photo Source: Pexels) -
साइनस की समस्या अस्थमा और दमा जैसी गम्भीर बीमारियों में बदल सकती है, और इसके लक्षणों में सिर में दर्द, सूजन, बुखार और नाक से पानी का बहाव शामिल हैं। यह संक्रमण आगे चलकर सांस लेने में रुकावट और अन्य गम्भीर समस्याएं पैदा कर सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
साइनस होने के कारण और लक्षण
जुकाम: जुकाम साइनस का सबसे सामान्य कारण है, और यह किसी अन्य व्यक्ति से भी संक्रमित हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
प्रदूषण: प्रदूषण, धूल, और स्मॉग साइनस की समस्या को बढ़ा सकते हैं, खासकर ऐसे इलाकों में जहां वायु प्रदूषण अधिक हो। (Photo Source: Pexels)
-
एलर्जी: नाक संबंधी एलर्जी भी साइनस का कारण बन सकती है। (Photo Source: Pexels)
-
नाक की हड्डी बढ़ना: अगर किसी के नाक की हड्डी में टेढ़ापन होता है, तो यह साइनस का कारण बन सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
अस्थमा: अस्थमा से ग्रसित लोगों में साइनस की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। (Photo Source: Pexels)
-
भोजन और खानपान की लापरवाही: गलत खानपान भी साइनस का कारण बन सकता है, क्योंकि यह पाचन तंत्र पर असर डालता है। (Photo Source: Pexels)
-
आयुर्वेद में साइनस का इलाज
आयुर्वेद में इसे ‘प्रतिश्याय’ के नाम से जाना जाता है और यह सर्दी के मौसम में अधिक प्रभावित कर सकता है। आयुर्वेद में इसे न केवल नाक और गले की समस्या माना जाता है, बल्कि इसे शरीर में सर्दी और वात के असंतुलन के रूप में देखा जाता है। (Photo Source: Pexels) -
इसका उपचार प्राकृतिक उपायों से भी किया जाता है। इसके उपचार के लिए जड़ी-बूटियां, स्नान विधियां, और सही खानपान का पालन किया जाता है। इसके साथ ही इसे नियमित योग और प्राणायाम साइनस की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे को कैसे रखें चमकदार, रूखी स्किन से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स)