-
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी रंजना झा (Ranjana Jha) हैं और दूसरी पत्नी दीपा गहतराज (Deepa Gahatraj) हैं। उदित नारायण की शादी पर एक समय काफी विवाद हुआ था। उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना को एक समय उदित ने पहचानने से भी इंकार कर दिया था, लेकिन जब हंगामा बढ़ा और मामला कोर्ट जा पहुंचा तो उदित अपनी पहली पत्नी को पहचान भी गए और भरण-पोषण का जिम्मा भी उठा लिया था। उदित नारायण की पहली पत्नी ने सिंगर पर दूसरी शादी को लेकर बहुत से आरोप लगाए थे। उदित की जिंदगी में कैसे दीपा की एंट्री हुई और यह मामला कोर्ट तक कैसे पहुंचा, आइए बताएं।
-
उदित नारायण झा बिहार के बैसी के रहने वाले हैं, लेकिन उनका पिता नेपाल में थे इसलिए उनका पालन पोषण वहीं हुआ था। ‘रेडियो नेपाल’ में बतौर स्टाफ सिंगर उदित काम करते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dreamgirl-hema-malini-did-not-want-to-be-dharmendra-second-wife-and-sunny-deol-stepmother/1755089/ "> हेमा मालिनी नहीं बनना चाहती थीं प्रकाश कौर की सौतन, ड्रीमगर्ल ने धर्मेंद्र से शादी के बताई थी बड़ी वजह </a> )
-
उदित का सपना बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर बनने का था। इसलिए वह मुंबई अपना भाग्य आजमाने आ गए थे। उदित नारायण को फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में ‘पापा कहते हैं’गाने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।
-
इसके बाद उदित का प्रोफेशनल करियर ग्राफ बढ़ने लगा साल 1985 में उदित ने दीपा गहतराज से शादी की थी। इसके बाद लोगों ने उनकी पत्नी के रूप में दीपा को ही जाना था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-kareena-kapoor-life-was-full-of-struggle-due-to-the-separation-of-randhir-kapoor-babita-kapoor/1755197/ "> शादी के बाद ही नहीं, पहले भी करिश्मा कपूर ने किए थे कई संघर्ष, कपूर सिस्टर्स को लोकल ट्रेन से करना पड़ा था सफर</a> )
-
शादी के बाद दीपा ने अपना सरनेम बदलकर दीपा नारायण झा रख लिया। लेकिन कुछ साल बाद ही उदित नारायण पर आरोप लगा कि दीपा उनकी दूसरी पत्नी हैं और उन्होंने अपनी पहली पत्नी रंजना झा को तलाक दिए बिना ही उनसे शादी की है।
-
दीपा से शादी के एक साल बाद ही उनका बेटा आदित्य नारायण भी हो चुका था। जब उदित ने दूसरी शादी की तो रंजना को इसका पता नहीं था, क्योंकि वह बिहार में थी और उन्हें ये पता था कि मुंबई में सेटल होने के बाद उदित उन्हें लेने आएंगे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
उदित के खिलाफ दूसरी शादी का मामला तब लाइमलाइट में आया जब साल 2006 उदित नारायण पटना के एक होटल में रुके थे और उनकी पहली पत्नी वहां पहुंच गईं। रंजना को देखकर पहले तो उदित ने उन्हें पहचानने से ही इंकार कर दिया था, लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचा तो उदित ने सब स्वीकार कर लिया।
-
रंजना ने उदित पर आरोप लगाया था कि उनके पति उन्हें धमकियां देते थे कि अगर वो उनकी दूसरी शादी को सार्वजनिक करेंगी तो वो आत्महत्या कर लेंगे, लेकिन वह अपने हक लिए चुप नहीं रहीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/singer-kumar-sanu-left-six-months-pregnant-wife-for-sunny-deol-actress-meenakshi-sheshadri/1755357/ "> छह महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को सनी देओल की एक्ट्रेस के लिए कुमार शानू ने था छोड़ा, फिर प्यार में मिला था धोखा </a> )
-
रंजना ने कहा था कि वह उदित को तालाक नहीं देंगी और उन्हें ना ही उदित की दूसरी शादी से दिक्कत है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रंजना और दीपा एक साथ उदित नारायण के घर में रहती हैं। (All Photos: Social Media)
