-
धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपना डेब्यू फिल्म बरसात से किया था। विजेता फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस बॉबी के भाई सनी देओल कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी कई बार ऐसी हरकत करते थे जिससे ट्विंकल बेहद गुस्सा हो जाती थीं, लेकिन जब बरसात का प्रीमियर हुआ तब ट्विंकल ने कुछ ऐसा किया कि बॉबी ही नहीं सनी भी दंग रह गए थे।
-
‘फिल्मफेयर’ को दिए अपने एक इंटरव्यू मे बॉबी देओल ने बताया था कि फिल्म बरसात उनकी और टीना (ट्विंकल) की यादगार फिल्मों से एक है। ( 24 साल बडे़ बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देने वाली निया शर्मा ने ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी तोड़ी थी अपनी संस्कारी बहू की इमेज )
-
बॉबी ने बताया था कि सेट पर वह अक्सर कुछ ऐसा करते थे कि टीना को बेहद गुस्सा आता था। कभी वह ऐसी बातें करते थे या कभी गालियां देने लगते थे, जिससे टीना असहज महसूस करती थीं।
-
बॉबी देओल का कहना था कि टीना को इस तरह टीज करने में उन्हें बहुत मजा आता था और टीना ये देखकर बेहद नाराज होती थी।( हताशा में डूबे बॉबी देओल से जब सलमान ख़ान ने पूछा था- शर्ट उतारेगा? सनी देओल भी रह गए थे हैरान )
-
बॉबी ने बताया कि शूटिंग के दौरान अधिकतर ही किसी ना किसी बात को लेकर ट्विंकल खन्ना से उनकी बहस हो जाती थी। शूट के दौरान वह उन पर हावी रहे थे, लेकिन प्रीमियर के समय टीना ने कुछ ऐसा किया कि सनी और बॉबी एक दूसरे का मुंह ही देखते रह गए थे।( ट्विंकल खन्ना के होंठ जब बॉबी देओल से हो गए थे टच, राजेश खन्ना की बेटी ने करा दिए थे कई रिटेक )
-
बॉबी ने बताया कि प्रीमियर की रात मामला बिलकुल पलट गया था। वह प्रीमियर के लिए एक ही कार में बैठकर जा रहे थे। टीना ने पूरे सफर के दौरान उनका हाथ थामे रखा था, लेकिन जैसा ही प्रीमियर खत्म हुआ टीना ने जबरदस्त गाली उन्हें दी।
-
बॉबी ने बताया कि टीना ने इतने दिनों का दबा अपनी भड़ास निकाल दी थी। उसके बाद टीना ने बॉबी को खूब टीज किया और बॉबी झेंपते रहे थे। (All Photos: Social Media)
