-
Akshay Kumar angry over Bobby Deol twinkle sunbath: बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात से अपना डेब्यू किया था। सनी देओल के होम प्रोडक्शन की इस फिल्म के दौरान भले ही बॉबी और ट्विंकल एक-दूसरे से लड़ते रहे हों, लेकिन बाद में इनकी दोस्ती बेहद गहरी हो गई थी। राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल और धर्मेंद्र के बेटे बॉबी पर एक समय ऐसा था जब अक्षय कुमार नजर रखने लगे थे। फिल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसके कारण अक्षय बॉबी से नाराज हो गए थे। क्या था ये पूरा मामला आइए जानें।
-
बॉबी देओल ने बरसात के बाद कई हिट फिल्में दी थीं, लेकिन उनके करियर में एक लंबा ब्रेक भी आ गया था। हालांकि उन्होंने दोबारा सलमान खान की फिल्म रेस 3 से धमाकेदार कमबैक कर लिया। ( 24 साल बडे़ बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन देने वाली निया शर्मा ने ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी तोड़ी थी अपनी संस्कारी बहू की इमेज )
-
खास बात ये है कि इस कमबैक के साथ बॉबी ने अपने लुक्स और बॉडी में जबरदस्त बदलाव भी किया है। यही कारण है कि अब उनकी झोली में एक के बाद एक बड़ी फिल्में गिरती जा रही हैं।
-
रेस 3 के प्रमोशन के दौरान बॉबी ने अपनी फिल्मों से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। इसी दौरान बॉबी ने अक्षय कुमार के गुस्से का भी जिक्र किया था।( ट्विंकल खन्ना के होंठ जब बॉबी देओल से हो गए थे टच, राजेश खन्ना की बेटी ने करा दिए थे कई रिटेक )
-
बॉबी देओल ने बताया था कि अक्षय कुमार उनपर नजर रखना शुरू कर दिए थे और ये सब हुआ था उनकी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की दोस्ती के कारण हुआ था।
-
बॉबी देओल का कहना था कि अक्षय कुमार किस तरह ट्विंकल खन्ना को लेकर प्रोटेक्टिव थे। जब वे फिल्म अजनबी में अक्षय के साथ काम कर रहे थे तब ट्विंकल, अक्षय से मिलने सेट पर आती थीं। ( हताशा में डूबे बॉबी देओल से जब सलमान ख़ान ने पूछा था- शर्ट उतारेगा? सनी देओल भी रह गए थे हैरान )
-
सेट पर किसी ने अक्षय कुमार के कान में शरारत में ये बात डाल दी थी कि बॉबी और ट्विंकल बेहद नजदीक हैं। ये सुनकर अक्षय के कान खड़े हो गए थे। मामला तब और तूल पकड़ा जब मीडिया ने एक खबर फैला दी।
-
बॉबी ने बताया कि 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग के दौरान वे क्रूज पर थे और तभी वहां ट्विंकल अक्षय कुमार से मिलने आई थीं। अक्षय से मिलने के बाद वह बॉबी से भी मिली थीं।( ‘मैं हमेशा ठेके पर ही मिलता था’- जब धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी देओल की तारीफ में खुद की खोल दी थी पोल )
-
मीडिया में उन दिनों एक खबर उड़ी की बॉबी के साथ ट्विंकल ने क्रूज पर सनबाथ लिया था। बॉबी ने बताया इसके बाद तो अक्षय बेहद नाराज हो गए। हालांकि, उन्होंने ये नाराजगी पूरे तौर पर किसी से जाहिर नहीं की।
-
बॉबी ने बताया था कि अक्षय कुमार चुपचाप मेरे और ट्विंकल पर नजर भी रखने लगे थे। बॉबी का कहना था कि पब्लिकली तो वह शर्ट भी नहीं उतारते थे, ऐसे में सनबाथ लेने की बात तो बहुत दूर थी।( बॉबी देओल की हरकत से ट्विंकल खन्ना हो गई थीं नाराज, ‘बरसात’ के प्रीमियर पर राजेश खन्ना की बेटी ने दिया सनी देओल के भाई को झटका )
-
बॉबी ने बताया कि बहुत बाद में ये बात अक्षय के भी समझ में आई कि ये किसी की शरारत थी और अब वे किस्से याद कर दोनों खूब हंसते हैं। (All Photos: Social Media)
