-
राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना के बीच खास कनेक्शन को इसी से समझा जा सकता है कि डिंपल कपाड़िया के अलग होने के बाद भी ट्विंकल अपने पापा के बहुत करीब थीं।
-
राजेश खन्ना अपनी बेटी ट्विंकल को हमेशा टीना बाबा बुलाते थे। ट्विंकल बचपन से अपने पिता की तरह ही जिद्दी थीं।
-
ट्विंकल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जो ठान लेती थीं उसके बाद किसी की नहीं सुनती थीं।
-
ट्विंकल अपने इंस्टाग्राम पर अपने पापा संग पुरानी तस्वीरों को शेयर कर कुछ न कुछ इमोशन बातें लिखती रहती हैं।
-
बता दें कि राजेश खन्ना अपनी फिल्मों को मुर्हूत कई बार ट्विंकल के हाथ कराते थे, क्योंकि वह बेटी को लकी चार्म मानते थे।
-
राजनीति में आने के बाद भी राजेश ट्विंकल को अपने चुनावी कैंपेन में जरूर साथ रखते थे।
-
बीमारी के आखिरी दिनों में ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार के साथ अधिकतर अपने पापा के साथ समय गुजारती थीं।
-
बता दें कि ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना का जन्म एक ही दिन यानी 29 दिसंबर को हुआ था।
-
यही कारण है कि दिसंबर के पूरे मंथ को वह फादर्स डे की तरह मनाती हैं। Photos: Social Media
