-
बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) तक में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने जाति-धर्म की दीवार तोड़कर प्यार किया और फिर शादी रचाई है। टीवी की कई एक्ट्रेसेस भी ऐसी हैं जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है। इनमें से कई एक्ट्रेसेस आज खुशहाल जिंदगी जी रही हैं तो वहीं कुछ एक्ट्रेसेस का तलाक (Divorce) हो गया है। इसमें टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का भी नाम शामिल हैं। उन्होंने शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) संग शादी की है जो कि मुस्लिम हैं। यह दीपिका की दूसरी शादी है। हालांकि इस शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया था। (Photo: Dipika Kakkar Instagram)
-
एक्ट्रेस आशका गोराडिया हिंदू हैं और उन्होंने ब्रेंट गोबल से शादी की है जो कि क्रिश्चन हैं। दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। (Photo: Ashka Goradia Instagram)
-
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट क्रिश्चन हैं और उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी। करण सिख परिवार से हैं। हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है।
-
मुस्लिम एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बॉयफ्रेंड अमित कुमार से शादी की है। अमित हिंदू परिवार से हैं। (Photo: Aamna Sharif Instagram) (यह भी पढ़ें: तलाक के बाद 7 साल से लिव-इन में रह रहीं हैं रेशम टिपनिस, दोबारा शादी को लेकर ये सोचती हैं एक्ट्रेस)
-
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने दो शादियां की हैं लेकिन दोनों बार उनका तलाक हो गया। चाहत पंजाबी हैं और उन्होंने दूसरी शादी फरहान मिर्जा से की थी जो कि मुस्लिम थे।
-
एक्ट्रेस सनाया ईरानी क्रिश्चन हैं। उनकी शादी मोहित सहगल से हुई है। मोहित पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। (Photo: Sanaya Irani Instagram) (यह भी पढ़ें: शादी के 10 महीने बाद ही हो गया था एक्ट्रेस श्रद्धा निगम का तलाक, एक्स हसबैंड ने रचाई हैं तीन शादियां)
-
कई टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस छवि मित्तल हिंदू हैं और उन्होंने मोहित हुसैन से शादी की है जो कि मुस्लिम हैं। इस वजह से दोनों को शादी में कई समस्याएं आई थीं लेकिन अब दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। (Photo: Chavvi Mittal Instagram)
