-
आजकल कम उम्र में ही बाल सफेद होने की समस्या आम हो गई है। सफेद बाल न सिर्फ हमारी पर्सनालिटी को कम करते हैं बल्कि हमें उम्र से ज्यादा बड़ा भी दिखाते हैं। मार्केट में कई तरह के हेयर डाई और केमिकल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन इनका बार-बार इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ऐसे में प्राकृतिक उपाय सबसे सुरक्षित और प्रभावी माने जाते हैं। अगर आप सफेद बालों को काला करना चाहते हैं, तो नारियल तेल में कुछ प्राकृतिक चीजें मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ कारगर घरेलू नुस्खे जो सफेद बालों को जड़ से काला करने में मदद कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
आंवला और नारियल तेल का मिश्रण
आंवला को बालों के लिए अमृत माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करने और समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें इस्तेमाल?
एक कटोरी में 2-3 चम्मच नारियल तेल लें। इसमें 1-2 चम्मच आंवला पाउडर या ताजा आंवला रस मिलाएं। इस मिश्रण को धीमी आंच पर गर्म करें। (Photo Source: Freepik) -
इसे तब तक गर्म करें जब तक आंवला तेल में अच्छे से घुल न जाए। इसे ठंडा होने दें और रात में सोने से पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। अगले दिन माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। (Photo Source: Freepik)
-
फायदा
सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करता है। बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। रूसी और खुजली की समस्या को दूर करता है। (Photo Source: Pexels) -
मेथी के बीज और नारियल तेल का मिश्रण
मेथी के बीज में फाइबर, प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लोहा (Iron) पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें इस्तेमाल?
एक चम्मच मेथी के बीज को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 3-4 चम्मच नारियल तेल में मिलाएं। (Photo Source: Freepik) -
मिश्रण को हल्का गर्म करें और ठंडा होने दें। इस तेल को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 1-2 घंटे तक लगा रहने दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें। (Photo Source: Pexels)
-
फायदा
बालों को झड़ने से रोकता है। सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। स्कैल्प की सेहत को बेहतर बनाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: भोजन के बाद कितना पैदल चलना चाहिए? पाचन के अलावा और क्या मिलता है लाभ)