-
TV Actresses Who Break the image In Web Series: छोटे पर्दे की संस्कारी बहूएं भी अब हॉट एंड बोल्ड बनती जा रही हैं। टीवी पर बनी अपनी संस्कारी इमेज को तोड़ते हुए इन एक्ट्रेसेस ने वेब सीरीज में ऐसे बोल्ड सीन दिए कि देखने वाले हैरान रह गए। यहां आपको ऐसी एक्ट्र्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वेब सीरीज में इंटीमेट सीन से परहेज नहीं किया और अपनी बोल्डनेस को खुल कर दिया है।
-
टीवी पर निया शर्मा ने मासूम लड़कियों मानवी और रोशनी का किरदार निभाया था। सदगी से भरी निया की इस इमेज को देखकर शायद ही किसी ने सोचा होग की वेब सीरीज पर काम करते हुए वह बोल्डेनेस की हद पार कर जाएंगी। विक्रम भट्ट की ‘ट्विस्टेड’ वेब सीरीज में निया शर्मा ने इंटीमेट सीन के साथ लेस्बियन लिपलॉक कर सबको चौंका दिया।
-
‘ये मेरी लाइफ है’ फेम पूजा मेहता यानी शमा सिकंदर ने वेब सीरीज माया में टाइटल रोल किया था। ‘माया’ को ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ का ‘देसी वर्जन’ भी कहा जाता है क्योंकि यह बीडीएसएम थीम पर आधारित थी। इसमें शमा की बोल्डनेस देखने लायक थी।
-
एक हसीना थी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज गहराइयां में हॉट बेड सीन्स भी दिए थे। जबकि कभी टीवी पर उन्हें कभी हॉट लुक या सीन में नहीं देखा गया था।
-
‘कबूल है’ फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने गुल खान की वेब सीरीज तन्हाइयां में काम किया था। उन्होंने टीवी के लोकप्रिय एक्टर बरुण सोबती के साथ लव-मेकिंग सीन्स भी किए थे।
-
दहलीज एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल के साथ ऐसे इंटीमेट सी न दिए थे कि लोगों के होश ही उड़ गए थे। आश्रम में बेटे बॉबी के इंटीमेट सीन पर धर्मेंद्र ने भी रिएक्ट किया था।
-
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट डियांड्रा सोरेस वेब सीरीज लव लाइफ एंड स्क्रू अप्स में नजर आई थी जहां उनके किरदार का एक समय में एक लड़की और एक लड़के के साथ संबंध था। इसमें डियांड्रा का बोल्ड सीन खूब चर्चा में रहा था।
-
ईशा शर्मा ने जमाई राजा में निगेटिव किरदार निभाया था। वह विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में दिखी थी जहां उन्होंने को-एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ लिपलॉक सीन किए थे। (All Photos: Social Media)
