-
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफ के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हैं। उनका रूटीन तय होता है। सुबह चार बजे जागना और रात 9 बजे तक सो जाना। इस सख्त रुटीन का फॉलो कराने के लिए उनके साथ उनकी ट्रेनर रहती हैं। साए की तरह उनकी ट्रेनर जेनिफर सिंह (Jennifer Singh) हमेशा साथ रहती हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जेनिफर ही अक्षय की फिटनेस ट्रेनर हैं। डाइट से लेकर उनका वर्कआउट फिक्स करने में जेनिफर ही मदद करती हैं। तो चलिए आज आपको अक्षय के रूटीन का पूरा ध्यान वाली ट्रेनर जेनिफर सिंह से मिलाते हैं।
-
अक्षय कुमार की फिटने का ख्याल जेन सिंह का पूरा नाम जेनिफर सिंह है। जेनिफर खुद भी काफी फिट हैं और वह अक्षय के स्विमिंग, वर्कआउट और रननिंग रूटीन पर कड़ाई से नजर रखती हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-marriage-divorce-when-akshay-kumar-send-her-mil-to-twinkle-khanna-father/1691011/"> राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग रह रही थीं डिंपल कपाड़िया, सालों बाद अक्षय कुमार ने करवाया था पैचअप</a> )
-
अक्षय कुमार जहां कहीं भी जाते हैं, जेन सिंह उनके साथ जाती हैं। जेन अक्षय के शूटिंग के वक्त भी साथ रहती है ताकि उनका पूरा ध्यान रख कर उनकी ट्रेनिंग मिस न होने दें। साथ ही वे अक्षय से सख्त डाइट भी फॉलो कराती हैं।
-
खिलाड़ी कुमार की ट्रेनर जेनिफर खूबसूरत के साथ बेहद फिट भी है और खुद भी किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nusrat-fateh-ali-khan-wept-for-one-and-a-half-hours-while-singing-the-songs-of-this-film-of-shilpa-shetty-akshay-kumar-and-sunil-shetty/1688797/"> शिल्पा शेट्टी – अक्षय कुमार पर फिल्माए इस गाने के लिए डेढ़ घंटे तक रोते रहे थे नुसरत फतेह अली खान</a> )
-
अक्षय कुमार और ट्रेनर जेनिफर की मुलाकात फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब से वह अक्षय के साथ साए की तरह रहती हैं।
-
अक्षय कुमार की फैमिली के भी जेनिफर (Jennifer Singh) काफी करीब हैं। वे सारे त्योहार भी अक्षय कुमार के परिवार के साथ सेलिब्रेट करती हैं और साथ ही उपनी तस्वीरें भी एक्टर की फैमिली के साथ पोस्ट करती रहती हैं।
-
फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के दौरान जेनिफर 'द कपिल शर्मा शो' में भी आई थीं। वे अक्षय के साथ वहां पहुंची थीं. इस दौरान जेनिफर ने कपिल शर्मा को भी फिटनेट टिप्स दी थीं।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-marriage-divorce-when-akshay-kumar-send-her-mil-to-twinkle-khanna-father/1691011/"> राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग रह रही थीं डिंपल कपाड़िया, सालों बाद अक्षय कुमार ने करवाया था पैचअप</a> )
-
अक्षय के साथ जेन ट्विंकल को भी गाइड करती हैं।
-
अक्षय कुमार की ट्रेनर जेनिफर फिल्मस्टार्स के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. वे अक्सर रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और रणवीर सिंह के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।