-
TMC MP Nusrat Jahan: बंगाली फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) से सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी शादी, प्रेग्नेंसी और बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रही हैं। पिछले साल अगस्त में ही नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था लेकिन उन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है।
-
हालांकि अब एक इंटरव्यू में नुसरत ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने अभी तक बेटे यीशान जे दासगुप्ता का चेहरा नहीं दिखाया है।
-
कलकत्ता टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नुसरत ने कहा कि मैंने और यश दासगुप्ता ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखेंगे।
-
नुसरत ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे को किसी तरह का टैग मिले इसलिए हम बच्चों को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। (यह भी पढ़ें: जब भीड़ से बचने के लिए अखिलेश यादव की गाड़ी में घुस गए थे निरहुआ, यूं बची थी दिनेश लाल यादव की जान)
-
साथ ही नुसरत ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे बिना किसी खास प्रेफरेंस और अटेंशन के बड़े हों।
-
बता दें कि नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे। (यह भी पढ़ें: किसके लिए और कैसे लिया तलाक का फैसला, खुद चारु असोपा ने खोला राज)
-
इसके बाद नुसरत जहां ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कि थी और अगस्त 2021 में बच्चे के जन्म के बाद बताया था कि यह उनका और बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता का बच्चा है। हालांकि यह भी कहा जाता है कि नुसरत और यश दोनों शादी कर चुके हैं। यश भी बंगाली फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं। (All Photos: Nusrat Jahan and Yash Dasgupta Instagram)