-
अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। नुसरत ने 2019 का लोकसभा चुनाव बंगाल के बशीरहाट से जीता है। नुसरत जहां को लोकसभा का टिकट ममता बनर्जी ने दिया था। टीएमसी सांसद ने सांसद बनने के महीन भर के अंदर ही शादी रचा ली। अभी हाल ही में सांसद की शपथ लेने नुसरत साड़ी, बिंदी औऱ सिंदूर के साथ नजर आई थीं। उनकी इस तस्वीर पर कुछ लोगों को आपत्ति भी हुई। हालांकि उनके चाहने वालों को नुसरत का ये नया लुक काफी पसंद आया। ऐसा नहीं है कि नुसरत सिर्फ ट्रेडिशनल अटायर में ही जंचती हैं। लाल रंग की ड्रेस में भी नुसरत ने अपने फैंस का खूब दिल जीता है। देखिए लाल ड्रेस में नुसरत जहां की कुछ तस्वीरें(All Pics: Instagram):
-
29 वर्षीय नुसरत जहां ने कोलकाता के मशहूर बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की।
-
नुसरत निखिल के साथ लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थीं।
-
यह शादी तुर्की के शहर इंस्तानबुल में दो तरह के रीति रिवाजों के साथ पूरी हुई।
-
पहले उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और फिर क्रिश्चियन रीति रिवाज से एक दूसरे को हमसफर चुना।
-
नुसरत जहां ने शादी के बाद बी इस्लाम धर्म नहीं छोड़ा है।
-
सिंदूर लगाने को लेकर नुसरत जहां के खिलाफ कुछ मौलानाओं ने फतवा भी जारी किया है।
