-
अनमोल और कृशा की शादी में कन्यादान रस्म की बहुत सी तस्वीरें नृति ने शेयर की हैं। साथ ही इसके साथ एक इमोनशन नोट भी शेयर किया है और अपने पिता को याद करते हुए उन्हें शुक्रिया भी कहा है। नृति ने अपने पति के साथ मिलकर कन्यादान की रस्म अदा की थी।
-
अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल ने 20 फरवरी 2022 को कृशा शाह के साथ शादी की थी।
-
कृशा शाह की बहन नृति शाह ने अनमोल संग अपनी सिस्टर की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कपल के मंडप के दौरान की हैं। ये फोटोज अनमोल और कृशा के कन्यादान रस्म की हैं।
-
नृति शाह ने इस भावुक पलों की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “भावनाओं का रोलर कोस्टर। हमारे कन्यादान पल देखने के लिए स्वाइप करें।”
-
बता दें कि, कृशा शाह के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके पिता की जगह कृशा की बड़ी बहन नृति और उनके पति करण ने कन्यादान की रस्म अदा की थी।
-
नृति ने एक पोस्ट में लिखा था, “मेरे पिता ने करण और मुझे अब तक का सबसे बड़ा और सबसे सार्थक उपहार दिया था।
-
नृति ने लिखा की छोटी बहन को अनमोल को देने में सक्षम होना भावुकता से कम नहीं था। यह एकमात्र मौका होगा, जो हमें कभी मिलेगा (क्योंकि नृति के दो बेटे हैं)।
-
नृति का कहना था कि उनके पापा, शब्दों से परे हैं।उनकी उपस्थिति पहले से कहीं अधिक महसूस होती है।Photos: Social Media