-
सिडनाज के तीसरे एल्बम को उनके फैंस देखने को बेताब थे, लेकिन उससे पहले ही सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ गए, लेकिन इस एलबम के कुछ तस्वीरों जरूर वायरल हो चुकी हैं, ताकि सिडनाज के फैंस उसे देखकर अपने दिल को तसल्ली दे सकें। यहां आपको कुछ और भी तस्वीरें इस जोड़ी की दिखाने जा रहे हैं, शायद ही आपने देखी होंगी।
-
बिग बॉस सीजन-13 के घर में शहनाज और सिद्धार्थ की पहली मुलाकात हुई थी और इस घर में ही शहनाज को सिद्धार्थ से प्यार हो गया था।
-
शहनाज ने खुलकर घर में अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन सिद्धार्थ इस मामले में गंभीर बने रहे।
-
सिडनाज की जोड़ी बिग बॉस से ही बनी और उनका सोशल मीडिया फैन फालोइंग भी बन गई।
-
सिद्धार्थ भी शहनाज के साथ कंफर्टेबल महसूस करते थे और वह शहनाज को पसंद करते थे।
-
सिडनाज की जोड़ी को लेकर यह भी कयास लगाए गए थे कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शायद यह जोड़ी कायम न रहे, लेकिन सिडनाज की जोड़ी घर के बारह और मजबूत नजर आई।
-
घर से बाहर आने के बाद दोनों कई एल्बम भी क्रिएट किए। उनके तीसरे एल्बम की शूटिंग भी लगभग कंप्लीट हो गई थी। ये तस्वीर उनके नए एलबम की ही है। इस गाने की शूटिंग दोनों ने गोवा के बीच पर की थीं। गाने का नाम ‘हैबिट’ है।
-
इससे पहले दोनों ‘भूला दूंगा’ और ‘शोना-शोना’ जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो फैंस को दे चुके हैं।
-
Photos: Social Media
