-
एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक-अप को कगना रनौत अपने अलग ही तेवर के साथ होस्ट करेंगी। मेकर्स का दावा है कि ऐसा शो दर्शकों ने किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा होगा। तो चलिए जानें इस शो में क्या कुछ खास होने वाला है।
-
ये एक सेलेब्रिटी रिएलिटी शो होगा। शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिन्हें दो जेलनुमा लॉकअप में 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। एक सेलेब्रिटी जेलर भी होगा।
-
शो में कंटेस्टेंट्स को बेसिक सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना होगा और कंटेस्टेंट को हर स्टेप पर टास्क का सामना करना होगा।
-
कंगना शो के ट्रेलर में- यह आपके बड़े भाई का घर नहीं है। यह मेरी जेल है। कहते हुए अपना तेवर दिखा रही हैं।
-
शो में पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को ऑडिएंस वोट कर सकते हैं, लेकिन 50 फीसदी वोटिंग पॉवर कंगना के पास होगी।
-
ऑल्ट बालाजी ने शो का जो प्रोमो शेयर किया है, उसके मुताबिक यह रिएलिटी शो पर आधारित दुनिया का पहला मेटावर्स फैंटेसी गेम है।
-
कंगना का तो तेवर ट्रेलर में दिख गया लेकिन अब देखना ये है कि बिग बॉस को ये शो कितना टक्कर दे पाता है। क्योंकि ये आपके भाई की जेल नहीं है, कह कर कंगना ने सलमान के शो को चैलेंज तो दे ही दिया है। Photos: Social Media