-
South Star Clean Shave: बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर साउथ (South) तक के कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें अपनी कुछ चीजों से काफी प्यार है। किसी को अपने डॉगी तो किसी को अपने जूते-कपड़ों से बेहद प्यार है। वहीं साउथ का एक एक्टर ऐसा भी है जिसे अपनी दाढ़ी से बेहद प्यार है और अब 6 साल बाद वह क्लीन शेव हुआ है। एक्टर ने क्लीन शेव होने के डर के बारे में भी बताया है।
-
यह कोई और नहीं बल्कि साउथ की थीरन, कैथी और सुल्तान सहित कई अन्य बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कार्थी हैं।
-
कार्थी ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि 6 साल बाद वह क्लीन शेव हुए हैं और इसे लेकर वह काफी डरे हुए थे।
-
कार्थी ने कहा कि हर किसी को अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने में डर लगता है और दाढ़ी मेरा कंफर्ट जोन थी। (यह भी पढ़ें: ‘हम दोनों एक कमरे में हैं तो नुकीली चीजें छिपानी पड़ेंगी’, जानिए तलाक पर पूर्व पति के लिए क्या बोलीं सामंथा)
-
लेकिन अब शेव करके मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और कंफर्ट जोन से बाहर आने के लिए कुछ न कुछ करना ही पड़ता है।
-
कार्थी का साउथ के सुपरस्टार सूर्या के साथ खास रिश्ता है। दरअसल कार्थी सूर्या के छोटे भाई हैं। (यह भी पढ़ें: नौवीं क्लास में हुआ था नागा चैतन्य को पहला प्यार, उस लड़की ने तोड़ा था तीन लड़कों का दिल)
-
कार्थी अक्सर भाई सूर्या संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कार्थी जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आने वाले हैं। (All Photos: Karthi Instagram)
