-
सेलेब्रिटीज अपनी शादी वैसे तो धूम-धाम से करते हैं, लेकिन कई बार कुछ सेलेब्स छुपकर भी शादियां कर लेते हैं। सालों तक अपनी शादी को छुपाने के बाद अचानक से एक दिन ये राज खोल देते हैं। बॉलीवुड में ऐसी शादियां तो आम बात हैं, लेकिन टीवी के सितारे भी बॉलीवुड की राह चलते हुए अपनी शादियों को छुपाने लगे हैं। टीवी के कुछ ऐसे ही सेलेब्स से आज मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादियां सालों तक छिपाए रखी थीं।सेलेब्रिटीज अपनी शादी वैसे तो धूम-धाम से करते हैं, लेकिन कई बार कुछ सेलेब्स छुपकर भी शादियां कर लेते हैं। सालों तक अपनी शादी को छुपाने के बाद अचानक से एक दिन ये राज खोल देते हैं। बॉलीवुड में ऐसी शादियां तो आम बात हैं, लेकिन टीवी के सितारे भी बॉलीवुड की राह चलते हुए अपनी शादियों को छुपाने लगे हैं। टीवी के कुछ ऐसे ही सेलेब्स से आज मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादियां सालों तक छिपाए रखी थीं।
-
सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह(Mona Singh) ने 27 दिंसबर 2019 को मोना ने साउथ इंडियन बैंकर श्याम राजगोपालन(ShyamRajgopalan) से शादी की थी। मोना ने अपनी शादी को काफी समय तक सीक्रेट ही बनाकर रखा। लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए उनका ये सीक्रेट भी सीक्रेट रह नहीं पाया।
-
सीरियल ‘एफआईआर’ की चन्द्रमुखी चौटाला यानि के कविता कौशिक(kavita Kaushik) ने 27 जनवरी 2017 को अपने बेस्ट फ्रैंड रोनित बिस्वास(Ronit Biswas) के साथ केदारनाथ के शिव मंदिर में शादी की थी। कविता ने अपनी शादी काफी समय तक सीक्रेट रखा था और खुद एक दिन शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर खुद शेयर कर दी थी।
-
टीवी के पावर कपल जय भानुशाली(Jai Bhanushali) और माही विज(Mahi Vij)ने भी अपनी शादी की बात छुपाई थी। 2011 के आखिर में जब अपनी दोस्त की शादी में माही मंगलसुत्र पहने पहुंची तब उनकी शादी सीक्रेट नहीं रह पाई। तब जय-माही ने स्वीकार किया कि उन्होने 11 नवंबर 2011 को शादी कर ली थी।
-
वत्सल सेठ और इशिता दत्ता टीवी और बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं। इशित्ता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के इस्कॉन टैंपल में गुप-चुप शादी की थी। अपनी शादी की खबर इन्होने फैंस और मीडिया से छिपाकर रखी। हांलाकि इनकी शादी में अजय देवगन-काजोल, तनूजा, बॉबी देओल और सोहेल खान जैसे बॉलीवुड सैलीब्रिटीज़ शामिल हुए थे, जिसकी वजह से ये सीक्रेट मीडिया में आउट हो गया था।
-
कृष्णा अभिशेक(Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह(Kashmera Shah)शादी से पहले नौ साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन 2013 में लास वेगास(Las Vegas) में छुट्टियां मनाने गए इस कपल ने अचानक शादी का फैसला कर लिया। कृष्णा ने कश्मीरा को शादी के लिए प्रपोज़ किया और अगले ही दिन दोनों ने वहीं एक चर्च में शादी कर ली थी। हांलाकि अपनी शादी की खबर इन्होने 2015 में दी थी।
-
भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन(Saumya Tandon) ने भी अपनी शादी सीक्रेट रखी थी। सौम्या ने 2016 में बॉयफ्रैंड सौरभ देवेंद्र सिंह(Saurabh Devendra Singh) से शादी की थी। दोनों शादी से पहले एक दूसरे को 10 साल तक डेट किया था। दोनों का अब एक बेटा भी है।
‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ फेम शक्ति अरोड़ा(Shakti Arora) ने नेहा सक्सेना(Neha Saxena) ने 6 अप्रैल 2018 को परिवार के चंद सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी, लेकिन अपनी शादी को काफी बाद में डिस्क्लोज किया था। -
सरवर आहूजा(Sarwar Ahuja) और अदिती शर्मा(Aditi Sharma) की मुलाकात 2004 में रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट सीनेस्टार की खोज’ के दौरान हुई थी। दोनों ने 2014 में शादी की थी। लेकिन उन्होने अपनी शादी की खबर को लोगों से छुपाकर रखा था। हांलाकि इस वजह भी उन्होने बताई थी। दरअसल उसी दौरान अदिती की फिल्म रिलीज़ होने वाली थी। और वह नहीं चाहते थी कि फिल्म से ज्यादा उनकी शादी सुर्खियां बटोरे।
-
गौरव चोपड़ा(Gaurav Chopra) ने भी अपनी शादी को छुपाया था। 19 फरवरी 2018 को गौरव ने हितिशा चिरिंद्रा(Hitisha Chrrandra) से शादी की थी। हितिशा इंडस्ट्री से नहीं हैं और मीडिया की अटेंशन देख हितिशा नर्वस ना हो जाए इसलिए गौरव ने अपनी शादी से मीडिया को दूर रखा था।
-
बिंदास एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री(Narayani Shastri) ने भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड टॉनी(Tony) के साथ शादी को छुपा कर रखा था। 2017 में दोनों ने शादी की थी और इसे कई महीनों बाद बताया था।