-
Sonarika Bhadoria, Ashika Bhatia, Himanshi Khurana, Mandana Karimi, Rashmi Desai, devolina bhattacharya, jasmin bhasin, Rhea Chakraborty, Shahnaz Gill : सोशल मीडिया पर अक्सर ही यूजर्स अपने चहेते एक्टर या एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं, लेकिन कई बार उनके कमेंट्स इन सेलेब्स को नागवार गुजरते हैं। टीवी की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके पोस्ट पर यूजर्स ने बेहद भद्दे कमेंट किए हैं। कभी मोटी, तो कभी आंटी जैसे कमेंट ही नहीं कई ऐसे आपत्तिजनक कमेंट भी यूजरों ने किए हैं, जिससे ये सितारे तिलमिला कर रह गए थे। तो चलिए आपको बताएं कि किन सेलेब्स पर क्या कमेंट यूजर ने किया था।
-
टीवी शो 'परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी' और फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' फेम ऐक्ट्रेस आशिका भाटिया कई बार बॉडी शेम का शिकार हो चुकी हैं। आशिका के 'लेवल अप' सॉन्ग पर एक यूजर ने उन्हें अपना लेवल और अप करने के लिए कह दिया था।
-
'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती बनी सोनारिका भदौरिया को यूजर्स ने ढीली जीन्स पहनने पर कमेंट किया था। एक यूजर ने ‘तुम सूखकर मर जाओ’ जैसे शब्द बोल दिए थे। सोनारिका ने भी इस कमेंट पर रिप्लाई देते हुए कहा था, 'तुम तो इतने फूले हुए हो फटकर नहीं मरे अभी तक?
-
पंजाबी सिंगर और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना भी ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। ये यूजर्स आसिम के फैन थ और उन्हें मोटी और आंटी जैसे कमेंट किए थे। हिमांशी ने भी रिप्लाई में लिखा था, ऐसा करके आसिम के फैन्स खुद अपने हीरो को ही दुख पहुंचा रहे हैं।
-
रश्मि देसाई को पिछले दिनों 'सड़क 2' फिल्म और सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ट्रोल किया गया था। 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ से उनकी लड़ाई पर एक यूजर ने कहा था कि रश्मि ने 6 महीने सिद्धार्थ को परेशान किया था अब वह 6 महीने तक मरेंगी। इस पर रश्मि ने बिना आपा खोए जवाब दिया था, 'मुझे आशीर्वाद देने किए तुम्हारा शुक्रिया। अपने बिजी लाइफस्टाइल में कम से कम तुमने उनके बारे में सोचा।
-
'बिग बॉस 10' में नजर आईं मंदाना करीमी की सेमी न्यूड तस्वीरों पर यूजर्स ने आपत्तिजनक कॉमेंट किए थे। ईटाइम्स टीवी से मंदाना ने कहा था कि, बहुत से लोग हैं जो मुझे सिर्फ इसलिए जज कर रहे हैं क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं।
-
जैस्मिन भसीन के एक वर्कआउट पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया था कि, तुझे तो चप्पलों से पीटना चाहिए।
-
बिग बॉस में हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की लड़ाई में उनके फैंस भी घुस गए थे। हिमांशी के फैंस ने शहनाज को मोटी, झगड़ालू और नौटंकी तक कह दिया था।
-
सुशांत सिंह राजपूत के लिए लगातार न्याय की मांग कर रहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के निशाने पर आ गई थीं। जब देवोलीना भट्टाचार्जी ने साथ दिया तो ट्विटर यूजर्स ने लिखा था कि 2018 में हुए एक मर्डर केस में वह भी तो जेल और कोर्ट के चक्कर काट रही थीं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी सुशांत की मौत के बाद यूजर्स के निशाने पर आई थीं। यूजर्स ने उन्हें मर्डर से लेकर ड्रगिस्ट तक बोल दिया था।
-
बता दें कि कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं, जिन्होंने फैंस के खिलाफ कंप्लेन तक कर दी थी। इसमें मयूर वर्मा का नाम भी आता है। इन्होंने अपने एक फैन पर जान से मारे की धमकी देने पर साइबर क्राइम में कंप्लने की थी। हालांकि, ये फैन मयूर का नहीं बल्कि देवोलीना का था।(All Photos: Social Media)