-
Ratan Rajput, Rakhi Sawant, Sara Khan, Ankita Lokhande, Dimpy Ganguly, Monalisa, Vikrant Singh Rajput: रियलिटी शो में टीआरपी का खेल खूब चलता है। शो में इमोश्नल ड्रमा के साथ ही कई बार सगाई और शादी तक करा दी जाती है। बिग-बॉस ही नहीं, कई रियलिटी शो में टीवी स्टार्स ने शादी या सगाई तो बड़े ही धूमधाम से की लेकिन शो खत्म होने के महज कुछ महीनों में इनके रिश्ते भी खत्म हो गए थे। तो चलिए आपको उन स्टार्स से मिलवाएं जिन्होंने ऑनस्क्री शादी या सगाई की, लेकिन शो के बाद उनका रिश्ता लंबा नहीं चला।
-
बिग बॉस के सीजन 4 में सारा खान ने अली मर्चेंट के साथ शो पर ही शादी कर ली थी, लेकिन शादी महज दो महीने में ही टूट गई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/before-malaika-arora-arjun-kapoor-was-in-serious-relationship-with-salman-khan-sister-arpita-khan/1756973/ "> मलाइका अरोड़ा से पहले सलमान खान की बहन के साथ रिलेशनशिप में थे अर्जुन कपूर, दो साल में टूट गया था रिश्ता </a> )
-
बिग बॉस के घर में पायल रोहतगी और मोनिका बेदी के करीबी रहे राहुल महाजन ने 2010 में ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे’ में डिम्पी गांगुली से शादी से शादी की थी। लेकिन ये शादी पांच साल में टूट गई। डिंपी ने राहुल पर मारपीट का इलजाम लगाया था।
-
टीवी शो ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ से मशहूर होनी वाली रतन राजपूत भी उन्हीं सितारों में से हैं, जिन्होंने टीवी पर शादी रचाई। राहुल की तरह ही रतन ने भी ‘रतन का रिश्ता’ के जरिये अपने लिए वर ढूंढा था। इस शो में उन्होंने अभिनव के साथ सगाई की थी, लेकिन उसके बाद रिश्ता टूट गया और दोनों अलग हो गए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nisha-rawal-daljit-kaur-dipshikha-nagpal-shweta-tiwari-had-shown-her-husbands-the-way-to-jail-instead-of-suffering-beatings-and-exploitation/1757789/ "> मारपीट और शोषण सहने की जगह इन एक्ट्रेसेस ने अपने पतियों को दिखाया था जेल का रास्ता </a> )
-
राखी सावंत ने ‘राखी का स्वयंवर’ में इलेश को चुना, जो टोरंटो के रहने वाले थे। बाद में राखी ने खुद शादी से इनकार करके सगाई तोड़ दी थी। राखी ने इलेश पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/krushna-abhishek-wife-kashmera-shah-of-kapil-sharma-show-failed-14-times-in-pregnancy-people-taunted-on-her-figure/1757540/ "> प्रेग्नेंसी में 14 बार फेल हुई थीं कपिल शर्मा के दोस्त की पत्नी, दूसरी शादी और फिगर पर कसे थे लोगों ने ताने </a> )
-
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ पर मिले थे। दोनों 6 साल तक एक-दूसरे के साथ थे। सुशांत ने ‘झलक दिखला जा’ पर अंकिता लोखंडे को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन बाद में सुशांत और अंकिता ने 6 साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया था। (All photos: Social Media)