-
सलमान खान के शो बिग बॉस को बीच में छोड़कर जाने वाले कुछ स्टार्स ने होम सिकनेस, बीमारी या पर्सनल रीजन बताया था। तो किसी ने
राजनैतिक कारणों से शो को छोड़ दिया था। शो से बाहर होने का कारण इन स्टार्स ने चाहे जो भी बताया हो, लेकिन बीच में इन्होंने अपना कांट्रेक्ट खत्म कर दिया था। हालांकि टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने कुछ को वापस शो में एंट्री दी थी। -
बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य ने मेकर्स के फेक फिनाले कॉन्सेप्ट में खुद को शो से बाहर होने का ऐलान कर दिया था। राहुल ने होम सिकनेस को वजह बताकर गेम से क्विट किया था। हालांकि बाद में शो में उन्हें दोबारा एंट्री मिली थी।
-
बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान ने भी बिग बॉस के शो को बीच में छोड़ा था। एक्ट्रेस ने कुशाल टंडन और वीजे एंडी के बीच हुई बुरी लड़ाई को कारण बता का शो क्विट किया था। लेकिन बाद में मेकर्स उन्हें दोबारा शो में लाए और वह विजेता बनी थीं।
-
सीजन 7 में ही में एक बार कुशाल टंडन ने गुस्से में बिग बॉस की दीवार फांदने की कोशिश की थी। जब तनिषा मुखर्जी ने उन्हें धक्का दिया था। एक्ट्रेस के खिलाफ मेकर्स के कोई कड़े कदम न उठाने की वजह से कुशाल ने ऐसा किया। हालांकि, निर्माताओं ने उन्हें दोबारा घर के अंदर भेज दिया।
-
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने रुबीना दिलाइक से बिग बॉस 14 में हुई भयंकर लड़ाई के बाद ये शो गुस्से में छोड़ दिया था।
-
बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता ने गुस्से में अर्शी खान को पूल में धक्का देने के बाद शो छोड़ दिया था। बाद में उन्हें दोबारा शो में बुलाया गया लेकिन दूसरी बार विकास गुप्ता ने बीमारी की वजह से शो छोड़ दिया था।
-
कीथ सिकेरा ने भी बीच शो से बाहर हो गई थीं। कीथ सिकेरा के परिवार का कहना था कि कीथ ने छोटे भाई की आकस्मिक मृत्यु की वजह से शो छोड़ा था।
-
पॉलिटिशयन नवजोत सिंह सिद्धू ने बिग बॉस 6 में हिस्सा लिया था। उन्होंने भी शो को बीच में ही छोड़ा था। शो छोड़ने का कारण उन्होंने राजनीतिक
बताया था।Photos: Social Media
