-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की खूबसूरती को देखकर शायद आपकी उनसे नजर न हटती हो। लेकिन आपको ऐसी 7 लड़कियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप खुद कैटरीना कैफ की कॉर्बन कॉपी मान लेंगे। इसमें से कुछ एक्टिंग पेशे से हैं तो किसी का इससे दूर-दूर तक लेना देना नहीं है। यही नहीं सरहद पार भी एक एक्ट्रेस को कैटरीना की हमशक्ल कहा जाता है। तो चलिए आज आपको कैट की इन 7 हमशक्लों से मिलवाएं।
-
कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ तो बिल्कुल उनकी जैसी ही दिखती हैं। इसाबेल ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।
-
जरीन खान को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस करवाने वाले खुद सलमान खान ही हैं। सलमान खान ने अपनी फिल्म वीर से जरीन खान को डेब्यू करवाया था। जरीन खान को इस फिल्म में देखने के बाद हर किसी ने उन्हें कटरीना कैफ की हमशक्ल बताया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-friend-shweta-tiwari-to-monalisa-these-actersses-did-marriage-with-bhojpuri-actors-some-take-divorce-with-their-husband/1726516/ "> अपने को-एक्टर्स संग ही इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेज ने रचाई शादी, कुछ खुशहाल तो कुछ का हो गया तलाक </a> )
-
सहर अफजल पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। सहर अफजल को लोग कैटरीना की कार्बन कॉपी कहा जाता है।
अलीना राय टिकटॉक से फेमस हुई थीं क्योंकि उनकी शक्ल कैटरीना से काफी मिलती है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-friend-rohit-shetty-to-sunny-deol-director-these-directors-fall-in-love-with-their-actress-some-of-them-take-divorce/1726470/"> शादीशुदा होने के बाद भी एक्ट्रेस से दिल लगा बैठे ये डायरेक्टर्स, कुछ ने तो पत्नी को दे दिया तलाक</a> ) -
टीवी की जानी-मानी स्टार जैस्मिन भसीन को भी लोग कैटरीना कैफ की हमशक्ल बताते हैं।
-
फजीला अब्बासी पाकिस्तान की रहने वाली हैं। फजीला स्किन स्पेशलिस्ट हैं और उन्हें कैटरीना कैफ कहा जाता है। फजीला धीरे-धीरे काफी फेमस हो चुकी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/"> लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुईं शहनाज गिल खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताती रही हैं। जब से शहनाज ने वेट कम किया है उनका लुक कैटरीना सा लगने भी लगा है।(All Photos: Social Media)
