-
नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने परिवार के लिए हमेशा समर्पित रहीं हैं। जब उन्हें बच्चे छोटे थे तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर बच्चों की परवरिश की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता ने अपने बच्चों को भले ही बेहद सख्ती और अनुशासन में पाला, लेकिन उन्हें बच्चों से बेहद प्रेम रहा है। यही कारण है कि उनके सोशल वर्क का केंद्र बच्चे और वृद्ध लोग ही होते हैं। नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें ऐसी हैं, जिन्हें देखकर आप उनके बच्चों के प्रति प्रेम का अंदाजा लगा सकते हैं।
-
नीता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल की फाउंडर भी हैं और जब भी उनको मौका मिलता है वह स्कूल में बच्चों के साथ न केवल समय बीताती हैं, बल्कि उन्हे पढ़ाती भी हैं। ( मुकेश अंबानी के गुस्से को इस जादू की छड़ी से मिनटों में पिघला देती थीं नीता अंबानी )
-
नीता को छोटे बच्चों से लगाव ज्यादा है। यही कारण है कि वह अपने ही नहीं कई और स्कूलों के बच्च्चों के लिए भी मदद करती हैं।
-
नीता सोशल वर्क के तहत गरीब और अनाथ बच्चों का विशेष सहयोग करती हैं। वह गरी बच्चों के साथ समय भी गुजारती हैं। (मुकेश अंबानी की तमाम खूबियों में पत्नी नीता अंबानी को खटकती है पति की एक बड़ी कमी, चाहती हैं इसे तुरंत बदलना )
-
बच्चों के साथ खेलना, उन्हें मॉरल सपोर्ट देने के साथ उनकी जरूरतों को पूरा भी करती हैं।(‘मुकेश अंबानी मुझसे पहले किसी और से करते थे प्यार’, जब नीता अंबानी ने पति से जुड़े खोले थे कुछ राज )
-
आकाश और श्लोका की शादी में अंबानी और मेहता परिवार ने मिलकर 2000 बच्चों को खाना परोसा था। नीता और मुकेश ने अपने हाथों से बच्चों को खिलाया था।
-
नीता और मुकेश ने शादी के मौके पर आठ दिन तक लगातार शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में राशन भी बांटें थे।
-
बता दें कि नीता बच्चों को देखते ही उत्साहित हो जाती हैं और गोद में उठा लेती हैं। बच्चों के प्रति प्रेम उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली है। बचपन में वह अपने पिता के साथ हर इतवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर जाकर भोजन बांटा करती थीं।(All Photos: Social Media))
