-
बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज ऐसे हैं जिन्हें शादी के बाद प्यार हुआ और उन्होंने अपने प्यार से दूसरी शादी कर ली। खास बात ये थी कि कुछ सेलेब्स ने जहां अपनी पहली पत्नी का साथ नहीं छोड़ा, वहीं कुछ सेलेब्स ने पत्नी को तलाक देने की जगह प्रेमिका का साथ छोड़ना ज्यादा बेहतर समझा। तो चलिए आज उन सेलेब्स से मिलवाएं जिन्होंने भले ही दूसरी शादी कर ली या नहीं की, लेकिन अपने दूसरे प्यार के लिए पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया।
-
सनी देओल का इस लिस्ट में नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि इन्हें अमृता से लेकर डिंपल तक से प्यार हुआ था, लेकिन सनी ने कभी अपनी पहली पत्नी पूजा का साथ नहीं छोड़ा। सनी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले यानी 1984 में पूजा देओल संग शादी कर ली थी। अमृता सिंह के बाद सनी का गहरा अफेयर डिंपल के साथ रहा था। राजेश खन्ना से अलग होने के दो साल बाद साल 1984 में डिंपल ने फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ में सनी के साथ काम किया था और यही से उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। डिंपल और सनी दोनों ने ही अपने पार्टनर को अपने प्यार की खातिर तलाक नहीं दिया था।
-
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के प्यार में तब्बू ऐसी पड़ी थीं कि उनके साथ 15 साल तक रिलेशन में रहीं, लेकिन जब नागार्जुन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने से इंकार कर दिया तब तब्बू ने साल 2012 में नागार्जुन से दूरी बना ली। तब्बू ने नागार्जुन के प्यार में मुंबई छोड़ हैदराबाद में घर तक ले लिया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/ms-dhoni-captain-anil-kumble-to-virat-kohli-friend-shikhar-dhawan-indian-cricketers-who-married-divorced-woman-and-become-second-husband/1712491/">तलाकशुदा महिलाओं पर दिल हार बैठे थे ये 5 क्रिकेटर्स, लोगों की परवाह किए बिना रचाई शादी</a> )
-
राज कपूर और नरगिस का अफेयर किसी से नहीं छुपा, लेकिन राज कपूर ने अपनी पत्नी कृष्णा को कभी तलाक नहीं दिया था। यही कारण था कि नरगिस राज कपूर से दूर हो गई थीं।
-
महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन ब्राइट से शादी की थी। 21 साल की उम्र में वो पूजा भट्ट के पिता बन गए थे। इसके बाद महेश भट्ट की मुलाक़ात हुई सोनी राजदान से हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया और फिर शादी की प्लानिंग शुरू हुई। सोनी राजदान के पिता ने महेश के सामने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपनी पहली पत्नी लॉरेन को तलाक देना होगा, लेकिन महेश ने लॉरेन ने तलाक देने से मना कर दिया था। महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म क़ुबूल किया और पहली पत्नी के रहते हुए सोनी राजदान से शादी की। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/aamir-khan-and-aditya-chopra-gave-50-crores-for-divorce-these-stars-have-also-given-expensive-price/1714018/ "> सबसे महंगा होगा बिल और मिलिंडा गेट्स का तलाक, इन बॉलीवुड सितारों ने भी दी है करोड़ों की एलमिनी </a> )
-
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस जयाप्रदा से डॉयरेक्टर श्रीकांत नाहटा ने 1986 में शादी की थी, लेकिन वह भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर। श्रीकांत के तीन बच्चे भी थे और वह जया के लिए अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए राजी नहीं थे। हालांकि श्रीकांत की जया से दूसरी शादी पर उनकी पहली पत्नी ने कुछ भी नहीं कहा था।
-
मशहूर लेखक सलीम खान को सलमा से शादी के बाद हेलेन से प्यार हुआ था, लेकिन उन्होंने हेलेन के लिए अपनी पहली पत्नी सलमा को तलाक नहीं दिया।
-
राजनेता और बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर को छोड़कर स्मिता पाटिल से शादी कर लिए थे, लेकिन जब स्मिता पाटिल की मौत के बाद वह वापस नादिरा बब्बर के पास लौट गए थे।
-
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए थे। प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की थी। इसके लिए धर्मेंद्र और हेमा दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। (All Photos: Social Media)