-
बालिका वूध के कुछ फेमस स्टार्स अब कहां है और कितना बदल चुके हैं चलिए देखें।
-
शशांक व्यास बालिका वधू में जगदीश का रोल किया था। प्रत्युषा संग उनकी केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। हालांकि, साल 2015 में शशांक ने शो को अलविदा कह दिया। इसके बाद वह शक्ति अस्तित्व के अहसास में नजर आए थे।
-
अविनाश मुखर्जी ने छोटे जग्या की भूमिका शो में निभाई थी। तब अविनाश की उम्र मात्र 11साल थी। इस टीवी सीरियल के बाद अविनाश कई टीवी सीरियल्स में नजर आए। फिलहाल अविनाश टीवी शो ससुराल सिमर का 2 में आरव ओसवाल की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
-
सिद्धार्थ शुक्ला भी टीवी सीरियल बालिका वधू का हिस्सा रह चुके थे। उन्होंने इस टीवी सीरियल में आनंदी के दूसरे पति शिव की भूमिका निभाई थी। इसी साल उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
-
अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत ही टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ से की थी। वह इस टीवी सीरियल छोटी आनंदी बनी थीं। उस वक्त अविका की उम्र मात्र 11 वर्ष थी। अविका ने कहा था कि अगर दोबारा मेकर्स उन्हें शो का ऑफर देते तो वह जरूर स्वीकार करतीं। वैसे अविका कई रियालिटी शो, टीवी सीरियल और साउथ की मूवीज में काम कर रही हैं।
-
प्रत्युषा बनर्जी ने बड़ी आनंदी की भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्होंने सुसाइड कर लिया था।
-
सुरेखा सीकरी दादी सा बनी थीं। लेकिन कुछ महीनों पहले ही उनकी भी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई।
-
टीवी एक्टर अनूप सोनी बालिका वधू में जग्या के पिता की भूमिका निभाई थी। उन्होंने छोटे पर्दे पर क्राइम पेट्रोल में भी नजर आ चुके हैं। अभिनेता कई वेब शो भी कर चुके हैं। अनूप सोनी को भी बालिका वधू दो का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला।
-
स्मिता बंसल इस टीवी सीरियल में आनंदी की सास बनी थी। कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं स्मिता को आखिरी बार अलादीन में नजर आई थीं और उन्होंने बालिका वधू दो शुरू होने पर बधाई दी , लेकिन उन्हें भी इस शो में दोबारा काम न करने का मलाल है।Photos: Social Media