-
Rubina Dilaik,Nia Sharma to Shama Sikander trolled on wearing bikini: टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो कभी न कभी ट्रोलर के निशाने पर अपने पहनावे के कारण आ ही जाती हैं। खास बात ये है कि इन एक्ट्रेसेस को ट्रोलर केवल पहनावे पर ही कमेंट नहीं करते, बल्कि उनके धर्म तक पहुंच जाते हैं। यहां आपको उन 7 टीवी सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बिकिनी पहनने पर ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। तो चलिए आपको उन टीवी की उन ऐक्ट्रेसेस के बारे में बताएं जिन्हें बिकीनी पहनने पर बुरी तरह ट्रोलकर आपत्तिजनक कॉमेंट किए गए थे।
-
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल 'बिगबॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक भी बिकनी पहनने पर ट्रोलर के निशाने पर आ चुकी हैं। खास बता ये है कि जब भी रुबीना बिकीनी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तब-तब वह ट्रोल हो जाती हैं। ट्रोलर ने उन्हें कपड़े पहनने के तरीके और संस्कार तक की दुहाई दे डालते हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/tv-actors-and-actress-bollywood-debut-with-hot-and-sexy-roles-see-hd-pics/397585/ "> श्वेता तिवारी, सना खान… टीवी की इन ”संस्कांरी” एक्ट्रेसेस ने फिल्मोंे में किया बोल्ड डेब्यू </a> )
-
चंद्रमुखी चौटाला फेम कविता कौशिक भी बिकनी पहनने पर ट्रोल हो चुकी हैं। समंदर किनारे योग करते हुए बिकीनी में कविता ने जैसे ही फोटो पोस्ट की कमेंट करने वालों ने आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू कर दी थी। बेहद वलगर कमेंट से कविता को बेहद दुख पहुंचा था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/tv-actors-and-actress-bollywood-debut-with-hot-and-sexy-roles-see-hd-pics/397585/ "> श्वेता तिवारी, सना खान… टीवी की इन ”संस्काखरी” एक्ट्रेसेस ने फिल्मों/ में किया बोल्ड डेब्यू </a> )
-
'जमाई राजा 2.0' ऐक्ट्रेस निया शर्मा को लोग कपड़े पहनने का सलीका सिखाने में लगे हैं। निया की बिकीनी वाली तस्वीरों को लेकर तो वह अनगिनत बार ट्रोल हुई हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bollywood-stars-diwali-celebration-see-here-their-traditional-look/461444/ "> PHOTOS: दिवाली सेलिब्रेशन में शानदार एथनिक लुक में दिखीं बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस </a> )
-
मौनी रॉय ने भी जब-जब बिकीनी में अपनी तस्वीरें शेयर कीं तो लोग उन्हें सलीका सिखाने सोशल मीडिया पर आ गए। किसी ने कहा, 'तुम्हारे पास कपड़े हैं कि नहीं?' तो किसी ने कॉमेंट किया, 'ऐसे अच्छी नहीं लग रही हो, प्लीज कपड़े पहन लो।' बहुत से यूजर्स ने तो मौनी रॉय के बिकीनी पहनने पर आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल कर दिया था।
-
ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर को बिकीनी पहनने पर धर्म का वास्ता दे कर गालियां दी गईं। इतना ही नहीं उन्हें धर्म के नाम पर डराया तक गया।
-
अनेरी वजानी बिकनी पहने पर बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। ट्रोलर ने उन्हें 'कुपोषित' तक बोल दिया था। 'निशा और उसके कजन्स', 'बेहद', 'पवित्र भाग्य' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहीं अनेरी हालांकि, हमेशा से ट्रोलरों का मुंहतोड़ जवाब देती रहीं हैं।
-
'भाबीजी घर पर हैं!' में अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर रहीं ब ने जब 2018 में थाइलैंड वकेशन के दौरान मोनोकिनी में तस्वीर शेयर की तो लोगों ने काफी फूहड़ता भरे कॉमेंट किए थे। (All Photos: Social Media)