-
सलमान खान (Salman Khan) को कब गुस्सा आ जाए और कब मजाक सूझ जाए कोई नहीं समझ सकता। एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बार सलमान ने एक रिपार्टर से उनकी तस्वीर तक मांग ली। ये तस्वीर खुद के लिए नहीं बल्कि अपने अब्बा सलीम खान (Saleem Khan) के लिए मांगी थी। क्या था ये पूरा माजरा आइए आपको बताएं।
-
सलमान खान बजरंगी भाईजान के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे और इस दौरान वह बेहद लाइट मूड में नजर आ रहे थे।( ‘महेश भट्ट ने डरकर मांगी थी माफी’, जब इंटरव्यू में खफा होकर सलमान खान ने कुछ ऐसा कह डाला था )
-
सलमान से सवाल-जवाब का दौर चल ही रहा था कि एक सवाल सुनकर वह हैरान रह गए। सलमान से पूछा गया कि उनकी बड़ी लड़कियों से क्यों नहीं पटती?
-
सलमान ने कहा कि, प्लीज नाम लेकर बताएं कि किससे और कितनी बड़ी लड़कियों की बात की जा रही है।( स्कूल में सलमान खान की जगह जब उनके पिता सलीम खान को भुगतनी पड़ी थी सजा )
-
इस सवाल के साथ ही किसी ने पीछे से कह डाला कि सलमान को लिटिल गर्ल पसंद आती हैं।
-
ये सुनने के बाद सलमान ने तपाक से कहा कि हां एक दिन उन्हें यही लिटिल गर्ल ही चाहिए। इतना सुनकर महिला रिपोर्टर ने कहा कि वह मां हैं उनकी।( क्रिकेटर्स से शादी के बाद इन 5 एक्ट्रेसेस का करियर हो गया खत्म, एक रह चुकी हैं सलमान खान की प्रेमिका )
-
सलमान ने भी कहा तो उन्हें मां भी एक और चाहिए। दो मां पहले से हैं तीसरी भी आ जाए, लेकिन इसके लिए अपनी तस्वीर दीजिए ताकि वह अपने फादर को दिखाकर पूछ सके। ( मलाइका अरोड़ा से पहले सलमान खान की बहन के साथ रिलेशनशिप में थे अर्जुन कपूर, दो साल में टूट गया था रिश्ता )
-
रिपोर्टर ने भी तपाक से कहा कि उनके पिता उन्हें जानते हैं, यह सुनते ही सलमान ने वॉव का रिएक्शन दिया। इसके बाद हंसी ठहाके गूंजने लगे। (All Photos: Social Media)
