-
अजय देवगन की रद्रा से लेकर हुुमा कुरैशी की मिथ्या तक किसी विदेशी वेब सीरीज का हिंदी रिमेक हैं, चलिए जानें।
-
योर ऑनर वेब सीरीज़ इजराइली वेब सीरीज Kvodo का रिमेके हैं। इसे सोनी लिव पर रिलीज किया गया।
-
हुमा कुरैशी फिल्म मिथ्या, ब्रिटिश वेब सीरीज ‘चीट’ की हिंदी रीमेक है, जो जी5 रिलीज हुई।
-
विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है, जो अब तक की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में एक कैब ड्राइवर की कहानी है, जिस पर हत्या का झूठा आरोप है। वकील की भूमिका में पंकज त्रिपाठी सच का पता लगाते हैं। ये वेब सीरीज अमेरिकी शो पर आधारित है, जिसका नाम भी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ है।
-
ब्रिटिश शो ‘लूथर’ की रीमेक वेब सीरीज ‘रुद्रा- द एज आफ डार्कनेस’ है। ये डिज्नी प्लस हाटस्टार पर रिलीज होगीद्ध
-
2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आर्या’ से सुष्मिता सेन ने अपनी डिजिटल पारी शुरू की थी। ये वेब सीरीज फेमस डच ड्रामा शो ‘पेनोजा’ पर आधारित है।
-
होस्टेजेस इस्लाइली वेब सीरीज होस्टेजेस का हिंदी रिमेक है। क्राइम थ्रिलर ये सीरीज बेहद हिट रहा था। Photos; Social Media