-
बिग बॉस में कई स्टार्स ऐसे भी आए जो घर में आते ही किसी ने किसी के प्यार में पड़ गए। इसमें कई स्टार्स ऐसे भी थे जिनका पहले से किसी के साथ अफेयर था या सगाई तक हो चुकी थी, लेकिन घर में नए पार्टनर के मिलते ही वह पुराने को भूल गए। घर में अपने पार्टनर को किसी और के साथ करीब देख तब उनके पहले पार्टनर्स ने ब्रेकअप कर लिया था। तो चलिए जानें कि अपने पुराने पार्टनर को छोड़कर बिग बॉस में किस स्टार की किससे नजदीकी रही और किसका ब्रेकअप हुआ।
-
हिमांशी खुराना की एंट्री जब बिग बॉस में हुई तो आसिम रियाज उनके प्यार में पड़ गए। जबकि हिमांशी की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन आसिम के करीब हिमांशी को देख, उनकी सगाई टूट गई थी।
-
पारास छाबड़ा जब बिग बॉस में गए तो वह एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप में थे, लेकिन घर के अंदर वह महिरा शर्मा के करीब आ गए। इसे देख कर अकांक्षा ने पारस से ब्रेकअप कर लिया था।
-
प्रियंक और बेनाफषा के क्लोज आने की वजह से एक्स रोडीज कंटेस्टेंट वरुण सूद की रिलेशनशिप बेनाफषा से बिगड़ गई थी। जब बेनाफषा शो से एलिमिनेट हुई थी तब वरुण से तुरंत ब्रेकअप भी कर लिया था। खास बात ये है कि अब वरुण और दिव्या एक साथ रिलेशन में हैं।
-
प्रियंक और दिव्या बिग बॉस में साथ आए थे और दोनों पहले से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे, लेकिन जब प्रियंक ई नजदीकियां एक्स रोडीज कंटेस्टेंट बेनाफषा सूनावाला से बढ़ने लगी तो दिव्या ने नेशनल टीवी पर एक टास्क के दौरान प्रियंक से ब्रेकअप कर लिया था।
-
सृष्टी रोड और मनीष रिलेशनशिप में थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन जब सृष्टी बिग बॉस में आई और घर से बाहर गई तो दोनों का रिश्ता टूट गया। इसकी वजह सृष्टी की अपने बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहित सुचंती से नजदीकियां रही थीं। शो में दोनों जिस तरह से साथ में रहते थे वो बात मनीष को पसंद नहीं आई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।
-
सारा और अली ने तो बिग बॉस हाउस के अंदर ही शादी रचा ली थी, लेकिन जैसे ही ये दोनों शो से बाहर निकले तो सिर्फ एक महीने बाद ही इन्होने अपने रिश्ते को ख़त्म कर दिया था। Photos: Social Media