-
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Show) की स्टारकास्ट हर मेंबर पहले से काफी बदल चुका है। कुछ में तो शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। शो के होस्ट कपित शर्मा (Kapil Sharma) से लेकिर कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty), किकू शारदा (Kiku Sharda), भारती सिंह (Bharti Singh), चंदन (Chandan Prabhakar) ही नहीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी काफी बदल चुकी हैं। तो चलिए आपको आज इस शो के स्टार कास्ट के ट्रांसफॉर्मेशन दिखाएं।
-
कृष्णा अभिषेक ने भी इंडस्ट्री में काफी मेहनत की है। समय के साथ-साथ कृष्णा और भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-stars-broke-up-with-their-first-love-when-came-to-the-big-boss-house/1719235/"> रियलिटी शो में आते ही इन स्टार्स को हुआ था प्यार, शो के दौरान इन दो का ब्रेकअप भी</a> )
-
भारती ने बताया था कि जब वह बहुत से कूपन एकत्र कर लेती थीं तो वह इन कूपनों को देकर घर में फल ले जाती थीं।
-
चंदन प्रभाकर हमेशा से अपनी फिटनेस और हेल्थ का खास ध्यान रखते आए हैं। ये दोनों फोटोज इस बात का सबूत हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shilpa-shetty-aishwarya-rai-kangana-ranaut-and-these-celebs-after-their-breakup-had-spilled-venom-against-their-ex-lovers/1743834/ "> बॉलीवुड के ये स्टार्स कभी करते थे एक-दूसरे से बेहद प्यार, लेकिन ब्रेकअप के बाद निकाली जमकर भड़ास </a> )
-
किकू शारदा ने पहले के मुकाबले काफी वजन बढ़ा लिया है और ये उनकी पर्सनालिटी को सूट करता है।
-
सुमोना चक्रवर्ती पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। सुमोना चक्रवर्ती की अदाओं के उनके फैंस भी दीवाने हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-once-had-an-affair-with-amrita-singh-dimple-kapadia-know-how-is-the-bonding-between-the-two-actresses/1738200/ ">सनी देओल से नाराज होकर अमृता सिंह ने किया था ब्रेकअप, डिंपल कपाड़िया संग जाने कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )
-
अर्चना पूरन सिंह भी उम्र बढ़ने के साथ बेहद खूबसूरत और फिट नजर आने लगी हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
शो के होस्ट कपित शर्मा बीच में काफी मोटे हो चुके थे, लेकिन वापस से उन्होंने खुद को फिट कर लिया है और पहले से ज्यादा स्मार्ट और डैशिंग लगने लगे हैं ।(All Photos: Social Media)