-
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी जिंदगी में कभी बहुत धक्के खाए थे। कामेडी शो में अपनी पहचान बना चुके कपिल शर्मा कभी डिप्रेशन के शिकार भी हो गए थे। कपिल का ऐसे समय में साथ उनकी लांगटाइम गर्लफ्रेंड और अब पत्नी गिन्नी (Ginni Chatrath) चतरथ ने दिया था, लेकिन क्या आपको पता है कि गिन्नी से कभी खुद कपिल ने रिश्ता तोड़ दिया था। कपिल शर्मा के जिंदगी की कुछ अनसुनी बातें बताएं।
-
द कपिल शर्मा शो (The kapil sharma show) में काम करने वाली कपिल (kapil sharma) की दोस्त भले ही आज लोगों के दिलों पर राज कर रही है और उसे देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हो, लेकिन एक समय उनकी मां उन्हें जन्म ही नहीं देना चाहती थीं। कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर ये एक्ट्रेस हैं भारती सिंह (Bharti Singh)।‘कॉमेडी की महारानी’, ‘लाफ्टर की क्वीन’का ताज अपने सिर पर सजा चुकी भारती सिंह का बचपन भी बेहद गरीबी में बीता था। दूसरों को गुदगुदाने वाली भारती की जिंदगी के इस डार्क साइड से आइए आपको रूबरू कराएं।
-
कपिल शर्मा पहली बार गिन्नी से कॉलेज ऑडिशन के दौरान मिले थे। कपिल आईपीजे कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्ले के लिए ऑडिशन ले रहे थे। इस ऑडिशन के लिए गिन्नी भी आई थीं।
-
प्ले के दौरान गिन्नी कपिल को पसंद करने लगी थीं और ये बात कपिल को उनके दोस्तों के जरिये बता चली थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/from-sachin-tendulkar-to-aamir-khan-these-6-celebrities-refuse-to-offer-the-kapil-sharma-show/1696898/ ">सचिन तेंदुलकर से आमिर खान समेत इन 6 सिलेब्रिटीज ने जानें क्यों इंकार किया ‘द कपिल शर्मा शो’ का ऑफर </a> )
-
कपिल भी गिन्नी को पंसद करते थे तो दोनों के बीच अफेयर यही से शुरू हो गया। इसी बीच कपिल मुंबई लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने चले आए।
-
पहले ऑडिशन में कपिल को जब असफलता मिली तो कपिल बेहद दुखी हो गए और मुंबई से फोन कर के ही उन्होंने गिन्नी से रिश्ता खत्म करने को कह दिया। कपिल नहीं चाहते थे कि उनके कारण गिन्नी की लाइफ खराब हो।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/not-only-are-bharti-singh-sugandha-mishra-krishna-abhishek-of-the-kapil-sharma-show-these-tv-stars-are-also-elder-than-with-their-partners/1718813/ ">खुद से बड़ी एक्ट्रेसेस को दिल दे बैठे थे ये एक्टर, ‘कपिल शर्मा शो’ के इन 3 स्टार के पार्टनर के बीच जानें कितना है फासला </a> )
-
हालांकि, जब दोबार से कपिल ने लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया तो वह सिलेक्ट हो गए और शो के विजेता भी बने तो वह अपनी मां को गिन्नी के पिता के पास रिश्ता लेकर भेजे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/the-kapil-sharma-shows-starcast-team-transformation-see-sumona-chakraborty-to-kiku-sharda-changes/1745407/">‘द कपिल शर्मा शो’ की स्टारकास्ट टीम का ट्रांसफॉर्मेशन, सुमोना से किकू शारदा तक देखिए कितना बदल गए </a> )
-
कपिल की मां गिन्नी के घर रिश्ता लेकर जब गईं तो वह अपनी बेटी के लिए इस रिश्ते से मना कर दिए। लेकिन कपिल ने हार नहीं मानी और नेम और फेम कमाने के बाद वह दोबारा रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गए।
-
गिन्नी के प्रति कपिल का प्यार देखकर उनके परिजनों ने रिश्ते के लिए हां कह दिया और और अब कपिल और गिन्नी दो प्यारे बच्चे भी हैं। (All Photos: Socia Media)