-
‘द कपिल शर्मा शो’ (kapil sharma show) के कॉमेडियान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) भले ही शो पर सबसे पैसे और रोल मांगते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनके पास धन-सपंत्ति की कोई कमी नहीं। कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा (Kashmera Shah) के पास अकूत संपत्ति हैं। मुंबई से लेकर यूएस तक में इस दंपति ने प्रॉपर्टी बनाई है। कृष्णा बेहद रॉयल लाइफस्टाइल भी जीते हैं। तो चलिए आप कपिल शर्मा (kapil sharma) के दोस्त कृष्णा की संपत्ति और शौक के बारे में बताएं।
-
कॉमेडी सर्कस का हिस्सा होने के अलावा, कृष्णा ने बोल बच्चन और क्या कूल हैं हम-3 जैसी फिल्मों में काम कर चुके कृष्णा को महंगी कारों का शौक है।
-
कृष्णा अपनी पत्नि कश्मीरा शाह और दो बेटों के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट में ‘ओबरॉय स्प्रिंग्स’(Oberoi Springs) में रहते हैं। ये लग्जिरियस बंगला बाहर से जितना आलीशान है अंदर से भी उतना ही सुंदर है।
-
कृष्णा के पास लाल रंग की मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 है, जिसकी कीमत करी 36 लाख रुपये है।
-
कश्मीरा और कृष्णा के पास ऑडी क्यू 5 भी हैं। इस पारिवारिक आरामदायक कार की कीमत 50 लाख रुपए है।
-
ऑडी 3 कैब्रियोलेट भी कृष्णा के कार कलेक्शन में शामिल है। इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जाती है।
-
बता दें कि कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का एक बंगला अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी हैं। घर की तस्वीरें सबसे पहले कृष्णा की बहन आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। आरती ने बताया था कि वेस्ट हॉलीवुड में उनके भाई का बंगला बेहद हरा-भरा और पुराने हॉलीवुड वाइब की तरह है। (All Photos: Social Media)