-
द कपिल शर्मा शो (The kapil sharma show) में काम करने वाली कपिल (kapil sharma) की दोस्त भले ही आज लोगों के दिलों पर राज कर रही है और उसे देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हो, लेकिन एक समय उनकी मां उन्हें जन्म ही नहीं देना चाहती थीं। कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर ये एक्ट्रेस हैं भारती सिंह (Bharti Singh)।‘कॉमेडी की महारानी’, ‘लाफ्टर की क्वीन’का ताज अपने सिर पर सजा चुकी भारती सिंह का बचपन भी बेहद गरीबी में बीता था। दूसरों को गुदगुदाने वाली भारती की जिंदगी के इस डार्क साइड से आइए आपको रूबरू कराएं।
-
भारती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि उनका जन्म हो, इसलिए वह उन्हें अपनी कोख में ही मार देना चाहती थीं।
-
भारती ने बताया था कि उनका जन्म हो ही गया, लेकिन जन्म के बाद मां ने उन्हें बहुत प्यार किया था। भारती ने बताया था कि जब वह दो साल की थी तभी उनके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद उनके परिवार को बहुत कष्ट उठाने पड़े थे।
-
भारती की मां बच्चों को पालने के लिए मां को बहुत मेहनत करती थीं, लेकिन कई बार भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता था।
-
बावजूद इसके भारती ने पढ़ाई से समझौता नहीं किया और कॉलेज की फीस माफ कराने के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स में दाखिला लिया था। वह रोज सुबह 5 बजे प्रैक्टिस करने कॉलेज पहुंच जाती थी, ताकि उन्हें जूस के लिए मिलने वाला 5 रुपए का कूपन मिल सके।
-
भारती ने बताया था कि जब वह बहुत से कूपन एकत्र कर लेती थीं तो वह इन कूपनों को देकर घर में फल ले जाती थीं।
-
बता दें कि भारती अमृतसर में थियेटर करती थी, जहां उनकी मुलाकात कपिल शर्मा से हुई थी और उन्होंने ही भारती को ‘लाफ्टर चैलेंज’में जाने को कहा था और यही से भारती की किस्मत बदल गई और वह कभी मुड़कर पीछे नहीं देखीं।(All Photos: Social Media)