-
‘उलटा चश्मा यूसी’ को दिए इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि पार्टी या परिवार के खिलाफ जब भी वह कुछ करती हैं नेताजी से डांट पड़ती है।
-
साल 2014 में ही फैजाबाद के माटी रत्न समारोह में अपर्णा ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे कढ़े थे। जबकि सपा भाजपा की धुर विरोधी पार्टी है।( ‘मुझे तो जानबूझ कर अपनों ने हराया था’, मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने चुनाव हारने के बाद बयां किया था दर्द )
-
इन सब से इतर एक बार वह ससुर मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक फैसले तक को दुखद बता दिया था।
-
29 दिसंबर 2017 में अपर्णा ने तीन तलाक बिल लाने के लिए बीजेपी सरकार की तारीफ की थी। अर्पणा यादव ने ट्वीट कर कहा था कि इस कदम का स्वागत होना चाहिए। जबकि सपा ने लोकसभा में सपा के तीन तलाक बिल का विरोध किया था।
-
इतना ही नहीं अपर्णा के जेठ अखिलेश यादव ने भरे संसद में राम मंदिर के नाम पर लिए जा रहे चंदे का विरोध किया था।(‘मुझे तो जानबूझ कर अपनों ने हराया था’, मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने चुनाव हारने के बाद बयां किया था दर्द )
-
बात दें कि इसी इंटरव्यू में अपर्णा ने कहा था कि अखिलेश यादव चंदे का विरोध उनके जेठ का निजी बयान था।
-
अपर्णा ने कहा था कि वह खुद को तन मन धन से वह राम को सर्पित कर दी हैं और उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी दिया था।(‘साजिश ऐसी हुई कि भैया के हाथ में चाबी और भाभी रह जाएं’, डिंपल यादव ने पहली बार जब पारिवारिक विवाद पर खोला था मुंह )
-
राम मंदिर निर्माण चंदे की बात हो या राम कार्यसेवकों पर गोली चलवाने का मुद्दा, अपर्णा हमेशा अपनी अलग राय ही रखती हैं।
-
(All Photos: PTI)
