-
एक्टर राज कुमार (Raj Kumar) के किस्से और बातें जानने के लिए आज भी लोगों में क्रेज बना हुआ है। 3 जुलाई 1996 को इस शानदार अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी बातें, अकड़ और डॉयलाग आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने गए राज कुमार अपनी साथी स्टार ही नहीं डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर को कुछ भी बोल दिया करते थे। एक ऐसा ही किस्सा एक बड़े प्रोड्यूसर के साथ भी हुआ था जब राज कुमार ने उनका फोन ही नहीं उठाया था। फोन न उठाने के साथ ही राज कुमार ने प्रोड्यूसर को एक सलाह भी दी थी। क्या था ये किस्सा आइए आपको बताएं।
-
राज कुमार बॉलीवुड के ऐसे हीरो रहे हैं, जिन्होंने कभी भी अपने फिल्म में किसी विलन या हीरो से मार नहीं खाई है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-raj-kumar-showed-his-attitude-to-raj-kapoor/1695615/"> जब राज कपूर को दिखाए राज कुमार ने अपने तेवर, कह दिया था- ‘पहले फिल्म मेकिंग का कोर्स करो’ </a>
-
‘द कपिल शर्मा’ के मंच पर एक ऐसा ही किस्सा अपने जमाने में मशहूर रहे बॉलीवुड के विलेन आए गुलशन ग्रोवर, बिंदु और रंजीत ने भी सुनाया था।
-
रंजित ने शो में बताया था कि पहले लोगों को शूटिंग के बाद आपस में बातें करने की बड़ी दिक्कत होती थी। उन दिनों मोबाइल फोन हुआ नहीं करते थे तो सभी को एक-दूसरे से बात करने के लिए टेलीफोन का इस्तेमाल करना पड़ता था।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-feroze-khan-rebuffed-raj-kumar-advice-and-spoke-dont-teach-me-my-job/1694552/">फिरोज खान ने जब राज कुमार को झिड़क दिया था, एक्टर ने कहा था-‘तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी’</a>
-
एक दिन ऐसे ही एक बड़े प्रोड्यूसर ने राज कुमार के घर पर फोन किया उन्हें उनसे एक फिल्म के सिलसले में कुछ बात करनी थी। जब फोन नहीं उठा तो प्रोड्यूसर उनके घर पहुंच गए।
-
राज कुमार उन दिनों मुंबई में वरली सी लिंक के पास रहा करते थे। जैसी ही प्रोड्यूसर उनके घर पहुंचे तो उन्हें रुकने लिए कहा गया और उन्हें बैठा दिया गया। कुछ देर बाद राज कुमार अपने कमरे से उनसे मिलने पहुंचे। <a href=" जब प्रेम चोपड़ा की शादी में ही भिड़ गए थे राज कुमार और राज कपूर, एक-दूसरे की करने लगे थे बेइज्जती"> जब प्रेम चोपड़ा की शादी में ही भिड़ गए थे राज कुमार और राज कपूर, एक-दूसरे की करने लगे थे बेइज्जती</a>
-
राज कुमार को देखते ही प्रोड्यूसर उनसे बोले – ” राज कुमार जी पिछले कई घंटों से वह उन्हें फोन लगा रहे हैं, लेकिन आप फोन ही नहीं उठाए। इसपर जो राज कुमार ने उन्हें जवाब दिया वो सुनकर प्रोड्यूसर हैरान रह गए।
-
राज कुमार ने कहा ” जानी…ये टेलीफोन हमने अपने सहूलियत के लिए रखा है तुम्हारी सहूलियत के लिए नहीं”
-
राज कुमार ने प्रोड्यूसर से कहा कि आपको अपनी सहूलियत चाहिए तो आपको उनके दरवाजे तक आना होगा। (All Photos: Social Media)
